नोकिया (#nokia) ने अपने एंडराॅयड फोन (Android Phone) में दूसरा डिवायस एक्सएल (Nokia XL) को भी भारत में पेश
कर दिया है। नोकिया एक्स (Nokia X) की अपेक्षा यह डिवायस कहीं बड़ा और बेहतर है। फोन
के बारे में पूरी जानकारी पढ़ने से पहले देख लें इसकी एक झलक।
नोकिया लुमिया 630 से ब्लू बाॅक्स बदल गया है और नोकिया एक्सएल भी हमें नए बाॅक्स ही देखने को मिला। |
नोकिया एक्सएल एक्स माॅडल की अपेक्षा दिखने में काफी बड़ा है। |
एंडराॅयड फोन होने के बावजूद यूजर इंटरफेस काफी हद तक लुमिया फोन से मिलता-जुलता बनाया गया है। |
फोन के बैक पैनल में फ्लैश के साथ कैमरा और नाचे की तरफ लाउडस्पीकर आप देख सकते हैं। |
फोन के साइड पैनल में वाल्यूम बटन तथा पावर बटन दिए गए हैं। लेकिन कैमरा बटन नदारद है जो पहले नोकिया फोन में देखने को मिलते थे। |
फोन के ऊपरी पैनल में आॅडियो जैक उपलब्ध है जबकि यूएसबी/चार्जर स्लाॅट निचले पैनल में मिलेगा। |
फोन के बैक पैनल को बदला भी जा सकता है। |
नोकिया एक्सएल में 2,000 एमएएच की बैटरी है। |
यहां आप देख सकते हैं कि बैटरी के साइड में ही दोनों सिम के लिए स्लाॅट दिया गया है साथ ही बीच में माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट भी है। दोनों सिम स्लाॅट में माइक्रोसिम का उपयोग होता है। |
एंडराॅयड आॅपरेटिंग आधारित इस फोन के आॅपरेटिंग को नोकिया ने नोकिया एक्स साॅफ्टवेयर प्लेटफाॅर्म 1.1 नाम दिया गया है। |
नोकिया एक्सएल के सेल्स पैक के साथ आपको ईयरफोन, चार्जर और क्विक मेन्यू मौजूद हैं। अगर माइक्रोएसडी कार्ड बंडल्ड होता तो ज्यादा बेहतर कहा जाता। |
बड़ी स्क्रीन के बावजूद फोन आसानी से आपकी हथेली में आ जाएगा। आशा फोन की तरह इसमें भी मुख्य पैनल पर एक ही टच बटन मिलेगा। जो होम और बैक दोनों के लिए कार्य करता है। |
Comments
Post a Comment