स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जोलो (#xolo) कंपनी ने कुछ महत्वपूर्ण फीचर से लैस स्मार्टफोन क्यू1200 (#Q1200) बाजार में लाॅन्च किया है। महत्वपूर्ण फीचर के तौर पर इसे डुअल विंडोज (#dual windows) के साथ पेश किया गया है जिसके माध्यम ये फोन एक साथ दो विंडोज को आसानी से एक्सेस करने में सक्षम है।
जोलो क्यू1200 के अन्य तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 5.0 इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है जिस पर धूल-मिट्टी से बचाव के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 (#gorilla glass 3) का उपयोग किया गया है।
वहीं फोन में मैटेलिक डिजाइन की यूनिबाॅडी (#unibody) के साथ डुअल स्पीकर (#dual speaker) और डाॅल्बी साउंड तकनीक (#dolby sound technology) का भी इस्तेमाल किया गया है।
जोलो क्यू1200 एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन (#android jellybean) पर आधारित है जो कि नए एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (#android kitkat) पर भी अपग्रेडेबल है।
1.3 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर (#dual core processor) का उपयोग किया गया है जो कि मल्टीपल टास्क (#multiple task) और एप्लिकेशन पर बेहतरीन कार्य करने में सक्षम है। वहीं फोन में फोटोग्राफी के लिए 8.0 मेगापिक्सल कैमरा है इसके अतिरिक्त वीडियो काॅलिंग (#video calling) के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है।
फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड (#micro sd card) के द्वारा 32 जीबी एक्सपेंडेबल मैमोरी स्टोरेज की जा सकती है। पावर बैकअप के लिए फोन में 2,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 2जी नेटवर्क पर 418 स्टैंडबाय टाइम और 15 घंटे का टाॅकटाइम देती है साथ ही 3जी नेटवर्क पर 385 घंटे का स्टैंडबाय टाइम तथा 9 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है।
भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 14,999 रुपए है। जिसे आॅनलाइन साइट फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और अमेजन से खरीदा जा सकता है।
Comments
Post a Comment