अपने राज्य से बाहर जाते वक्त रोमिंग (#roaming) की समस्या बात है और इसके लिए कई बार अधिक भुगतान भी करना पड़ता है किंतु अब बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के रिलायंस कम्यूनिकेशन (#reliance communication) ने अपने उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त (#free roaming) रोमिंग सर्विस लाॅन्च की है।
रिलायंस की वन इंडिया वन रेट प्लान (#one india one rate) के माध्यम से पोस्टपेड (#postpaid) व प्रीपेड (#prepaid) उपभोक्ता अब इस सुविधा का आनंद ले सकते हैं। यानी अब आप देश के किसी भी राज्य में हो, बिना किसी समस्या के एसटीडी (#STD) और लोकल काॅल (#local call) पर रोमिंग मुफ्त सर्विस का उपयोग कर सकते हैं।
प्रीपेड उपभोक्ता रोमिंग क्षेत्र में 45 रुपए के पैक पर एक महीने की वैधता के साथ 40 पैसे एक मिनट के चार्ज पर आउट गोइंग काॅल्स का उपयोग कर सकते हैं। वहीं पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए इसमें दो प्लान उपलब्ध हैं जिनमें वन प्लान वन रेट 350 में रोमिंग, एसटीडी और लोकल आउट गोइंग काॅल्स पर 700 मिनट तथा इनकमिंग नेशनल रोमिंग पर 300 मिनट मुफ्त प्राप्त होंगे वहीं रोमिंग के समय 1जीबी डाटा और 100 मुफ्त एसएमएस (Free sms) की सुविधा उपलब्ध होगी।
वन प्लान वन रेट 599 के प्लान में आउट गोइंग काॅल्स पर 1,200 मिनट मुफ्त तथा नेशनल इनकमिंग रोमिंग (#national incoming roaming) पर अनलिमिटेड मुफ्त (#free unlimited service) सर्विस है तथा 2जी डाटा (#2G data) और 100 एसएमएस भी मुफ्त प्राप्त होंगे। इसके अतिरिक्त यदि उपभोक्ता के मुफ्त मिनट समाप्त हो जाते हैं तो उसके बाद देश में कहीं भी आउट गोइंग काॅल्स पर केवल 30 पैसे एक मिनट का चार्ज देना होगा।
रिलायंस की वन इंडिया वन रेट प्लान (#one india one rate) के माध्यम से पोस्टपेड (#postpaid) व प्रीपेड (#prepaid) उपभोक्ता अब इस सुविधा का आनंद ले सकते हैं। यानी अब आप देश के किसी भी राज्य में हो, बिना किसी समस्या के एसटीडी (#STD) और लोकल काॅल (#local call) पर रोमिंग मुफ्त सर्विस का उपयोग कर सकते हैं।
प्रीपेड उपभोक्ता रोमिंग क्षेत्र में 45 रुपए के पैक पर एक महीने की वैधता के साथ 40 पैसे एक मिनट के चार्ज पर आउट गोइंग काॅल्स का उपयोग कर सकते हैं। वहीं पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए इसमें दो प्लान उपलब्ध हैं जिनमें वन प्लान वन रेट 350 में रोमिंग, एसटीडी और लोकल आउट गोइंग काॅल्स पर 700 मिनट तथा इनकमिंग नेशनल रोमिंग पर 300 मिनट मुफ्त प्राप्त होंगे वहीं रोमिंग के समय 1जीबी डाटा और 100 मुफ्त एसएमएस (Free sms) की सुविधा उपलब्ध होगी।
वन प्लान वन रेट 599 के प्लान में आउट गोइंग काॅल्स पर 1,200 मिनट मुफ्त तथा नेशनल इनकमिंग रोमिंग (#national incoming roaming) पर अनलिमिटेड मुफ्त (#free unlimited service) सर्विस है तथा 2जी डाटा (#2G data) और 100 एसएमएस भी मुफ्त प्राप्त होंगे। इसके अतिरिक्त यदि उपभोक्ता के मुफ्त मिनट समाप्त हो जाते हैं तो उसके बाद देश में कहीं भी आउट गोइंग काॅल्स पर केवल 30 पैसे एक मिनट का चार्ज देना होगा।
Comments
Post a Comment