यदि इंटरनेट का तीव्र गति से उपयोग करना चाहते हैं तो टाटा फोटोन मैक्स वाईफाई (#tata photon max wifi) बेहतर विकल्प है।
टाटा डोकोमो (#tata docomo) में हाल ही में घोषणा की है कि फोटोन मैक्स वाईफाई डाटा कार्ड को अपग्रेड किया है और इसके माध्यम से अब उपयोगकर्ता 9.8 एमबीपीएस (#9.8 mbps) की गति से डाटा डाउनलोड कर सकते हैं।
फिलहाल यह डाटा कार्ड 6.2 एमबीपीएस (#6.2 mbps) के साथ बाजार में उपलब्ध है। किंतु यह सुविधा केवल तीन मेट्रो राज्य दिल्ली, कोलकाता और मुंबई के लिए ही मुहैया कराई जाएगी।
साथ ही कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि फोटोन मैक्स वाईफाई (#wifi) डिवाइस आॅटोमैटेकली अपग्रेड हो जाएगा तथा बेहतर स्पीड के साथ इंटरनेट ब्राउजिंग का आनंद लिया जा सकेगा।
इस डिवाइस में खास बात यह है कि यदि आप रोमिंग पर इसका उपयोग कर रहे हैं तो आपको अलग से किसी प्रकार के चार्ज का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।
यानी आप कहीं भी वाईफाई हाॅटस्पाॅट (#wifi hotspot) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा फोटोन मैक्स वाईफाई को एक समय पांच डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment