फोन में 10.1 सेमी. का कपैसिटिव टच स्क्रीन दिया गया है तथा 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (quadcore processor) है। (http://www.bhaskar.com/article/GAD-LAT-karbonn-titanium-s1-plus-launched-rs6490-4653196-PHO.html)
कम बजट में शानदार फीचर्स से लैस डिवाइस होने के साथ ही टाइटेनियम एस1 प्लस पर गेमिंग व मनोरंजन का बेहतर आनंद लिया जा सकता है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.3 जेलीबीन पर आधारित इस स्मार्टफोन में 1जीबी रैम तथा 4जीबी रोम के अतिरिक्त 32जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज की भी सुविधा उपलब्ध है।
वहीं फोन में डुअल सिम (dual sim) सपोर्ट दिया गया है जिसमें से सिम 1 पर 3जी नेटवर्क एक्सेस किया जा सकता है तथा सिम 2 में 2जी नेटवर्क एक्सेस की सुविधा है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
पावर बैकअप के लिए टाइटेनियम एस1 में 1500 एमएएच की बैटरी दी गई है तथा कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई, 3जी और जीपीएस (GPS) उपलब्ध हैं। भारतीय बाजार में बजट फोन के रूप में पेश किए गए कार्बन टाइटेनियम एस1 प्लस की कीमत 6,490 रुपए है।
Comments
Post a Comment