सैमसंग इलैक्ट्राॅनिक (#samsung electronics) कंपनी ने अब अपने स्वंय के आॅपरेटिंग सिस्टम टाइजन (#Tizen OS) पर आधारित स्मार्टफोन सैमसंग जेड (#samsung Z) प्रदर्शित किया है।
यह स्मार्टफोन साल के तिमाही तक बाजार में आएगा किंतु फिलहाल केवल रशिया में ही उपलब्ध होगा। साथ ही उम्मीद है कि जल्द ही अन्य स्मार्टफोन बाजार में भी उपलब्ध हो सकेगा।
टाइजन आॅपरेटिंग सिस्टम आधारित स्मार्टफोन सैमसंग जेड के तकनीकी पक्ष की बात करें तो इसमें सिंगल सिम के साथ 720x1280 पिक्सल रेजल्यूशन का 4.8 इंच का एचडी सुपर एमोलेड डिसप्ले (#super amoled display) दिया गया है और वजन मात्र 136 ग्राम है।
टाइजन 2.2.1 आॅपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है तथा 2.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। फोन में 2जीबी रैम है, 16जीबी इंबिल्ट मैमोरी के अतिरिक्त एक्सपेंडेबल मैमोरी के लिए माइक्रोएसडी कार्ड (#micro sd card) की भी सुविधा दी गई है जिस पर 64जीबी तक स्टोरेज किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश व आॅटो फोकस के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है तथा वीडियो काॅलिंग के लिए 2.1 फ्रंट फेसिंग कैमरा भी उपलब्ध है। फोन में पावर बैकअप के लिए 2600 एमएएच की बैटरी है। वहीं कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए 3जी, 4जी, वाईफाई, माइक्रो यूएसबी, जीपीएस और एनएफसी भी शामिल है। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत की घोषणा नहीं की है।
Comments
Post a Comment