टैबलेट के बाद अब अससू (Asus) ने मोबाइल (Mobile) सेग्मेंट में भी दस्तक देने का मन बना लिया है। हालांकि कुछ माह पहले ही यह कंपनी जेन फोन में तीन नए डिवायस का प्रदर्शन कर चुकी थी लेकिन यह इस बात को लेकर चर्चा का बाजार गर्म था कि यह फोन भारत में दस्तक देंगे या नहीं। अब कंपनी ने अधिकारिक तौर पर जेनफोन के तहत अससू जेनफोन 4 (Asus Zenfone 4), जेनफोन 5 (Asus Zenfone 5) और जेनफोन 6 (Asus Zenfone 4) सहित तीनों फोन को लाॅन्च कर दिया है।
जेनफोन 4, 5 और 6 इसके डिसप्ले साइज को दर्शाते हैं। 4 इंच से लेकर 6 इंच तक उपलब्ध इन डिवायस की सबसे खास बात यह है कि तीनों फोन इंटेल प्रोसेसर (Intel Processor) पर आधरित हैं।
जेनफोन 5 को 8 जीबी व 16 जीबी वर्जन के साथ लॉन्च किया गया है जिसमे 8 जीबी वर्जन की कीमत 12,999 रुपए है वहीं 16 जीबी की कीमत 13,999 रुपए है। उम्मीद है कि जेनफोन 4 की कीमत 10,000 से कम हो सकती है।
जहां तक आॅपरेटिंग की बात है तो तीनों फोन को एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.3 पर पेश किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने नए एंडराॅयड पर अपडेट होने का भरोसा दिलाया है लेकिन समय सीमा तय नहीं है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग के साथ फोन में थोड़े ट्विक्स भी आपको देखने को मिलेंगे। वहीं सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि कैमरे के साथ कंपनी ने लो लाइट फोटोग्राफी को तवज्जो दिया है। कंपनी का दावा है कि फोन कम रोशनी में भी इसका लो लाइट फीचर बिना फ़्लैश भी बेहतर तस्वीर लेने में सक्षम है।
Comments
Post a Comment