इससे पहले कंपनी स्कैनी 1, 2, 3, 4, 5 और 6 बाजार में उपलब्ध करा चुकी है। इस नए स्कैनी का उपयोग मोबाइल के द्वारा छोटे-मोटे बिजनेस कार्यो के लिए किया जा सकता है।
यह स्कैनर उच्च परफोर्मेंस देने में सक्षम है इसके माध्यम से उपयोगकर्ता फोटो स्कैन (photo scan) करने के अलावा बिजनेस कार्ड, इनवाॅयस, स्टेटमेंट,
रिसिप्ट, काॅन्टेक्ट, फाॅर्म तथा नोट्स आदि को स्कैन किया जा सकता है।
वजन में काफी हल्का होने के साथ ही यह बहुत कम जगह में आ सकता है यानि आप इसे आराम से ब्रीफकेस में या डेस्कटाॅप पर रख सकते हैं।

इसके अतिरिक्त इसे डिजीटल कैमरा से भी कनेक्ट किया जा सकता है। स्कैनी 7 काफी यूजर प्रफेंडली है साथ ही इसमें स्कैन किए गए फोटो जेपीईजी फाॅर्मेट (jpeg format) में तथा डाॅक्यूमेंट पीडीएफ फाॅर्मेट (pdf format) में सेव होते हैं।
इसमें स्कैन के आकार को आप शुरूआत में 1200 डीपीआई (Dpi) से 300 और 600 डीपीआई तक बढ़ा सकते हैं। जिसके बाद भी आपको साधारण लार्ज स्कैनर से अच्छी ही मिलेगी। भारतीय बाजार में पोट्र्रोनिक्स स्कैनी 7 की कीमत 7,499 रुपए है।
Comments
Post a Comment