स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी (HTC) ने डिजायर सीरीज में डुअल सिम (Dual sim) आधारित डिजायर 516 (Desire 516) भारतीय बाजार में लाॅन्च कर दिया है।
एचटीसी डिजायर 516 के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 540x960 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का डिसप्ले है।
एंडराॅयड (Android) आॅपरेटिंग 4.2.2 जेलीबीन के साथ एचटीसी ब्लिंगफीड पर आधारित इस स्मार्टफोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर तथा क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 200 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।
वहीं फोन में 1जीबी रैम और 4जीबी आंतरिक स्टोरेज के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी स्टोर की जा सकती है।
फोटोग्राफी के लिए फिक्स्ड फोकस (fixed focus) के साथ 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा वीडियो काॅलिंग के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है।
कंपनी के अनुसार फोन में दी गई 1950 एमएएच की बैटरी 9 घंटे का टाॅकटाइम तथा 220 घंटे का स्टैंडबाय देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर फोन में ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस (GPS) की सुविधा मौजूद है। कंपनी द्वारा एचटीसी डिजायर 516 को 14,200 रुपए की कीमत के साथ लाॅन्च किया गया है।
एचटीसी से जुडी अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:-
Comments
Post a Comment