सिस्टेमा श्याम सर्विस लिमिटेड (Sistema Shyam TeleServices Limited) द्वारा आॅपरेट किए जाने वाले एमटीएस (MTS) ब्रांड ने भारतीय बाजार में एंडराॅयड (#android) स्मार्टफोन लाॅन्च किया है।
ब्लैज 5.0 (#mts blaze 5.0) नाम से लाॅन्च किए गए इस स्मार्टफोन में डुअल सिम (#dual sim) सपोर्ट है साथ ही उपभोक्ताओं को इस फोन के साथ एमटीएस का सिम कार्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें उपभोक्ताओं को उपयोग के लिए 100,000 एमबी दिए जाएंगे जिसकी वैधता एक साल तक होगी।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.1 जेलीबीन आधारित ब्लैज 5.0 स्मार्टफोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर (#quadcore) के साथ क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन (#qualcomm snapdragon) प्रोसेसर दिया गया है।
फोन में 1जीबी रैम तथा 4जीबी इंटरनल स्टोरेज के अलावा 32जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा दी गई है। फोन में 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा वीडियो काॅलिंग के लिए 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।
पावर बैकअप के लिए 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है तथा कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर वाईफाई (#wifi), ब्लूटूथ औ(#bluetooth) यूएसबी 2.0 दिए गए हैं। वहीं कंपनी द्वारा इस फोन को 9 टेलीकाॅम सर्किल (#telecom) में लाॅन्च किया जाएगा जिनमें दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, केरला, तमिलनाडु, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और कोलकाता शामिल हैं।
Comments
Post a Comment