भारतीय उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए टेलीकाॅम कंपनियां (#telecom company) दिन प्रतिदिन नए प्लान या आॅफर लेकर आ रही है।
कभी एयरटेल (#airtel) का नाइट प्लान (#night plan) तो कभी रिलायंस (#reliance) की मुफ्त रोमिंग (#free roaming) की सुविधा।
वहीं बीएसएनएल (#BSNL) ने भी हाल ही अपने उपभोक्ताओं को अपलिमिटेड डाटा (#unlimited data) उपलब्ध कराने की घोषणा की है तथा अल्काटेल (#alcatel) डिवाइस पर टाटा इंडिकाॅम (#tata indicom) द्वारा विषेश आॅफर (#offer) मुहैया कराया जा रहा है।
इसी श्रेणी में भारत की प्रचलित टेलीकाॅम कंपनी वोडाफोन (#vodafone) उपभोक्ताओं के लिए कुछ रोचक लेकर आई है। वोडाफोन ने गुजरात में भारतीय रेल (#indian railway) से साझेदारी की है जिसके अंतर्गत भारतीय रेलवे व वोडाफोन ने मिलकर पहली बार 14 कोच की अहमदाबाद-मुंबई शताब्दी एक्सप्रेस (#Ahmadabad-Mumbai shatabdi express) शुरू की है।
इस वोडाफोन ब्रांडेड ट्रैन (#vodafone branded train) की खास बात यह है कि इसमें वोडाफोन का हाई स्पीड 3जी डाटा नेटवर्क (3G data network) का उपयोग किया जा सकता है तथा 3जी डोंगल के माध्यम से 21.1 एमबीपीएस (#21.1 mbps) की गति से डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है।
साथ 3जी मोबाइल इंटरनेट (#internet) के द्वारा गुजरात के उपभोक्ता यात्रा के समय देश में कहीं भी मुफ्त डाटा रोमिंग (#free data roaming) की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। अर्थात वोडाफोन ब्रांड से रैप अहमदाबाद-मुंबई शताब्दी एक्सप्रेस के द्वारा अब यात्रा के समय आपको रोमिंग व इंटरनेट से जुड़ी किसी समस्या का सामना करने की आवश्यकता नहीं है।
Comments
Post a Comment