सोशल नेटवर्किंग (#social networking) साइट फेसबुक (#facebook) काफी प्रचलित है और इस पर हर वक्त कुछ न कुछ अपडेट करना हमारी आदत हो चुकी है। या ये कहें कि व्यस्त जीवन में समाज से जुड़े रहने का यह सबसे आसान तरीका है।
फेसबुक हो या कोई भी अन्य वेबसाइट आप बिना इंटरनेट (#internet) के इनका उपयोग नहीं कर सकते। लोगों के फेसबुक के प्रति बढ़ते लगाव को देखते हुए बीएसएनएल (#BSNL) अपने उपभोक्ताओं के लिए एक खास सर्विस लेकर आई है।
इस सर्विस के माध्यम से बीएसएनएल उपभोक्ता बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के फेसबुक को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। जिसके लिए केवल आपको 4, 10 और 20 रुपए का 3 दिन, हफ्ते और महीने का रिचार्ज कराना होगा।
बिना इंटरनेट के फेसबुक एक्सेस की सुविधा के लिए बीएसएनएल ने यू2ओपिया (#U2opia) मोबाइल से साझेदारी की है। फिलहाल यह सर्विस भारत में केवल ईस्ट व साउथ जोन में उपलब्ध कराई जाएगी।
इस सुविधा के लिए कंपनी द्वारा यूएसएसडी (#USSD) सर्विस का उपयोग किया गया है जिसके लिए इंटरनेट की कोई आवश्यकता नहीं होती। साधारण शब्दों में कहें तो इसी कोड के माध्यम से बीएसएनएल उपभोक्ता बिना इंटरनेट कनेक्शन के अपना फेसबुक अकाउंट चैक कर सकेंगे।
Comments
Post a Comment