छोटे बजट में बड़े फीचर।
स्मार्टफोन हो या फीचर फोन हर क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय निर्माताओं को कुछ भारतीय निर्माताओं से टक्कर मिल रही है। इन कुछ भारतीय निर्माताओं में एक नाम सेलकाॅन (#celkon) का भी है। सेलकाॅन ने कम रेंज में स्मार्टफोन कैंपस ए40 (#celkon A40) पेश किया है। सेलकाॅन कैंपस ए40 भारतीय बाजार में सफेद, ब्लू और पीले रंग में उपलब्ध है। हमने पीले रंग के फोन का परीक्षण किया।
नया रंग
4.0 इंच स्क्रीन के साथ पेश किया गया यह डिवायस आसानी से हथेली में समाने योग्य है। वहीं स्क्रीन डिसप्ले चमकदार है। थोड़े घुमावदार होते तो बेहतर होता। ऊपरी पैनल पर पावर बटन और साइड पैनल में वाॅल्यूम राॅकर के अलावा कोई भी हार्डवेयर बटन नहीं है। स्क्रीन के नीचे ही तीन टच बटन हैं।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन आधारित यह डिवाइस उपयोग में आसान है और टच रिस्पाॅन्स भी बेहतर है। ए40 में ब्लैकबेरी मैसेंजर, ट्रूकाॅलर और नोटबुक जैसे एप्लिकेशन (#application) प्रीलोडेड हैं। इसके अलावा ओएलएक्स (#OLX) और तेज ब्राउंजिंग (#browsing) के लिए ओपेरा ब्राउजर दिया गया है।
सेलकाॅन कैंपस ए40 में 1.3 गीगाहर्ट्ज का डुअलकोर प्रोसेसर है और 512 एमबी की रैम है। हालांकि कम रैम के बावजूद यह हल्के फुल्के गेम व एप्लिकेशन को हैंडल करने में सक्षम है। फोन में मुख्य कैमरा 5.0 मेगापिक्सल का दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा वीजीए रेजल्यूशन का है।
फोन में फिक्स्ड फोकस कैमरा है और कैमरे की पिक्चर क्वालिटी औसत है। म्यूजिक के मामले में भी अच्छा कहा जा सकता है बहुत अच्छा नहीं। हां, डुअलकोर प्रोसेसर और कम रैम के बावजूद बेहतर ग्राफिक्स (#graphics) वाले गेम व एप्लिकेशन को रन करने में यह सक्षम था। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3जी, वाई-फाई और ब्लूटूथ है। फोन में दो जीएसएम नेटवर्क सपोर्ट है।
निष्कर्ष
बजट के हिसाब से फोन के फीचर न्याय करते हैं और परफाॅर्मेंस में शानदार है। म्यूजिक को भी कम नहीं आंका जा सकता। इसकी 1500 एमएएच की बैटरी एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर लगातार उपयोग के बाद भी एक दिन से ज्यादा चली। कमियों पर नजर डालें तो कैमरा साधारण है। जिस तरह से स्मार्टफोन की उपयोगिता बढ़ रही है उसे देखते हुए इंटरनल मैमोरी भी थोड़ी कम कही जा सकती है।
विकल्प
सेलकाॅन कैंपस ए40 की कीमत 5,999 रुपए है। विकल्प के तौर पर माइक्रोमैक्स मैड ए94 (#micromax a94) देखा जा सकता है जिसकी कीमत 7,999 रुपए है।
खूबी
बेहतर फीचर।
आकर्षक रंग।
बेहतर फीचर।
आकर्षक रंग।
खामी
कम इंटरनल मैमोरी।
कम इंटरनल मैमोरी।
फ्लैश नदारद।
तकनीकी पक्ष

आखिरी फैसला
रूपरंग- 8/10
विशेषताएं- 8/10
कार्यक्षमता- 8/10
प्रयोग में सुविधा- 8/10
पैसे की वसूली- 9/10
कुल- 82%
Comments
Post a Comment