स्मार्टफोन (#smartphone) बाजार में लगातार पिछड़ती ब्लैकबेरी (#blackberry) लगता है एक बार फिर से पलटवार करने को तैयार है। पिछले साल कंपनी के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा और स्मार्टफोन बाजार में लगातार पिछड़ती गई।
परंतु इस साल कंपनी ने जबरदस्त की तैयारी कर रखी है। कंपनी जल्दी ही ब्लैकबेरी के नए माॅडल जेड 3 (#blackberry z3) को लाॅन्च करने वाली है।
आशा है कि यह फोन भारत में 25 जून को लाॅन्च भी हो जाएगा। परंतु इससे भी बड़ी खबर यह है कि इससे पहले के जेड सीरीज के फोन जहां 40,000 रुपए से ऊपर के थे।
वहीं इस बार कंपनी 15 हजार रुपए से भी कम में इसे लाॅन्च करने का मन बना रही है। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ब्लैकबेरी जेड 3 की कीमत 15 हजार रुपए के आस-पास हो सकती है।
वहीं उपभोक्ताओं के लिए अच्छी बात यह भी कही जा सकती है कि यह फोन ब्लैकबेरी के नए आॅपरेटिंग 10.3 (#blackberry operating) पर लाॅन्च हो सकता है। जिसके बारे में हाल ही में कंपनी ने जानकारी दी है।
गौरतलब है कि ब्लैकबेरी जेडी 3 का प्रदर्शन कंपनी ने फरवरी में बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड काॅन्ग्रेस (#mobile world congress) के दौरान ही की थी। परंतु अब तक यह फोन उपलब्ध नहीं हो पाया था।
उस वक्त कंपनी ने ब्लैकबेरी जेड3 को 10.2.1 आॅपरेटिंग पर प्रदर्शित किया था। जिसके अनुसार ब्लैकबैरी जेड 3 में 5.0 इंच का डिसप्ले दिया गया है तथा यह कंपनी का पहला ऐसा फोन है जो कि फाॅक्सकाॅन के द्वारा निर्मित किया गया है।
परंतु इस साल कंपनी ने जबरदस्त की तैयारी कर रखी है। कंपनी जल्दी ही ब्लैकबेरी के नए माॅडल जेड 3 (#blackberry z3) को लाॅन्च करने वाली है।
आशा है कि यह फोन भारत में 25 जून को लाॅन्च भी हो जाएगा। परंतु इससे भी बड़ी खबर यह है कि इससे पहले के जेड सीरीज के फोन जहां 40,000 रुपए से ऊपर के थे।
वहीं इस बार कंपनी 15 हजार रुपए से भी कम में इसे लाॅन्च करने का मन बना रही है। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ब्लैकबेरी जेड 3 की कीमत 15 हजार रुपए के आस-पास हो सकती है।
वहीं उपभोक्ताओं के लिए अच्छी बात यह भी कही जा सकती है कि यह फोन ब्लैकबेरी के नए आॅपरेटिंग 10.3 (#blackberry operating) पर लाॅन्च हो सकता है। जिसके बारे में हाल ही में कंपनी ने जानकारी दी है।
गौरतलब है कि ब्लैकबेरी जेडी 3 का प्रदर्शन कंपनी ने फरवरी में बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड काॅन्ग्रेस (#mobile world congress) के दौरान ही की थी। परंतु अब तक यह फोन उपलब्ध नहीं हो पाया था।
उस वक्त कंपनी ने ब्लैकबेरी जेड3 को 10.2.1 आॅपरेटिंग पर प्रदर्शित किया था। जिसके अनुसार ब्लैकबैरी जेड 3 में 5.0 इंच का डिसप्ले दिया गया है तथा यह कंपनी का पहला ऐसा फोन है जो कि फाॅक्सकाॅन के द्वारा निर्मित किया गया है।
Comments
Post a Comment