टेलीकाॅम सेक्टर में भी अब स्मार्टफोन की तरह ही प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है कभी 3जी सेक्टर (#3G sector) में तो कभी रेट्स बढ़ाने और घटाने को लेकर। वहीं एयरसेल टेलीकाॅम (#aircel telecom) कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए देश में अपने स्टोर्स की संख्या बढ़ाने की घोषणा की है।
एयरसेल टेलीकाॅम कंपनी अपने उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए जल्दी ही देश में और स्टोर्स खोल सकती है। एयरसेल कंपनी का कहना है कि जल्द ही पूरे देश में लगभग 200 एक्सप्रेस स्टोर्स खोले जाएंगे जो कि फोफो (Franchisee Owned Franchisee Operated) आधारित होंगे।
इन स्टोर्स के अंतर्गत उपभोक्ताओं को एयरसेल से जुड़ी सभी जानकारियां एक साथ प्राप्त होंगी जैसे एयरसेल के प्रोडेक्ट और उनकी सर्विस, नए कनेक्शन, रिचार्ज और टाॅपअप आदि।
साथ ही एयरसेल से जुड़ी अपनी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए यहां से समाधान लिया जा सकेगा। एयरसेल की योजना है कि अगले साल तक भारत में इन स्टोर्स की संख्या बढ़ाकर 500 तक कर दी जाए।
Comments
Post a Comment