बजट फोन के क्षेत्र में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी स्पाइस (#spice) बेहतरीन डिवाइस लेकर आई है। कंपनी द्वारा स्पाइस स्टैलर 360 (#spice stellar 360) के नाम से लाॅन्च किए गए इस स्मार्टफोन में खास बात यह है कि इसमें टच के साथ ही क्वर्टी कीपैड(#qwerty keypad) का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह फोन ऐसे उपभोक्ताओं के अधिक महत्वपूर्ण है जो कि कीपैड का उपयोग करना ज्यादा पसंद करते हैं। स्पाइस स्टैलर 360 में डुअल सिम के साथ ही 3जी की भी सुविधा उपलब्ध है वहीं आॅपरेटिंग के तौर पर एंडराॅयड जेलीबीन पर आधारित इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर (#dualcore processor) का इस्तेमाल किया गया है। जिस पर ओपेरा मिनी ब्राउजर (#opera mini browser) का बेहतरीन आनंद लिया जा सकता है।
फोन में 3.5 इंच का डिसप्ले दिया गया है तथा बीबीएम टू बीबीएम मुफ्त काॅलिंग की सुविध उपलब्ध है। स्पाइस स्टैलर 360 में फोटोग्राफी के लिए 3.2 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है, वहीं फोन में कुछ महत्वपूर्ण एप्लिकेशन जैसे व्हाट्सएप (#whatsapp0, बीबीएम (#BBM), ओपेरा (#opera) और ट्विटर (#twitter) प्रीलोडेड हैं।
फोन में 512 एमबी रैम और 4जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त एक्सपेंडेबल मैमोरी के लिए माइक्रोएसडी कार्ड भी उपलब्ध है जिस पर 32जीबी तक डाटा स्टोर किया जा सकता है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाईफाई व जीपीएस (#GPS) दिए गए हैं तथा पावर बैकअप के लिए 1500 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। भारतीय बाजार में फोन आॅनलाइन साइट अमेजन (#amazon.com) से 4,799 रुपए में खरीदा जा सकता है।
Comments
Post a Comment