भारत की प्रचलित व उपभोक्ताओं के माध्यम लोकप्रिय टेलीकाॅम (#telecom) कंपनी रिलायंस (#reliance) ने पांच और टेलीकाॅम सर्किल में 3जी सर्विस (#3G service) उपलब्ध कराने की घोषणा की है। जिनमें कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, केरला और पूर्वी उत्तर प्रदेश शामिल है।
अब तक कंपनी के पास देश में 13 टेलीकाॅम सर्किल थे किंतु इन पांच राज्यों में 3जी सर्विस की शुरूआत करने के बाद कुल 18 टेलीकाॅम सर्किल (#telecom circle) हो जाएगें। इन पांच राज्यों के उपभोक्ता आरकाॅम की इस 3जी सर्विस का आनंद 20 जून 2014 से ले सकेंगे।
फिलहाल कंपनी के 13 सर्किल में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, बिहार, उड़ीसा, असम, नोर्थ ईस्ट तथा जम्मू और कश्मीर शामिल हैं। अब कंपनी के पास 3जी डाटा सर्विस में देश का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा है।
रिलायंस कम्यूनिकेशन (#reliance communication) देश की टेलीकाॅम इंडस्ट्री में अत्यधिक लोकप्रिय डाटा आॅपरेटर कंपनी है। कंपनी के पास 31 मार्च 2014 37.4 मिलियन डाटा उपभोक्ता हैं जिनमें 12.9 मिलियन 3जी उपभोक्ता शामिल हैं।
Comments
Post a Comment