स्वाइप टेलीकाॅम (#swipe telecom) कंपनी ने स्मार्टफोन (#smartphone) बाजार में कनेक्ट 5.0 (#konnect 5.0) नाम से स्मार्टफोन लाॅन्च किया है। फोन में डुअल सिम (Dual sim) सपोर्ट के साथ ही 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (#quad core processor) दिया गया है।
स्वाइप कनेक्ट 5.0 स्मार्टफोन 540x960 पिक्सल रेजल्यूशन का 5.0 इंच का आईपीएस डिसप्ले (#IPS display) दिया गया है तथा स्क्रीन की सुरक्षा के लिए वन ग्लास सोल्यूशन (#one glass solution technology) तकनीक का उपयोग किया गया है।
फोन एंडराॅयड (#android) आॅपरेटिंग 4.2.2 जेलीबीन पर आधारित है साथ ही यह एंडराॅयड के नए आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (#kitkat) पर भी अपग्रेडेबल है तथा वजन मात्र 135 ग्राम है।
फोन में 1जीबी मैमोरी तथा 8जीबी इंटरनल स्टोरेज के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी की भी सुविधा उपलब्ध है। फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 8.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है तथा वीडियो काॅलिंग (#video calling) के लिए 3.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है।
स्वाइप कनेक्ट 5.0 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ 4.0, एफएम रेडियो और जीपीएस दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए फोन में 1950 एमएएच की बैटरी है। भारतीय बाजार में स्वाइप कनेक्ट 5.0 स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपए है।
Comments
Post a Comment