एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन आधारित इस फोन में 1.3 गीगाहट्र्ज का डुअलकोर प्रोसेसेर है। प्रोसेसिंग को गति प्रदान करने के लिए 512 एमबी रैम मैमोरी दी गई है। फोन की इंटरनल मैमारी 4 जीबी है और यह दोहरा सिम सपोर्ट के साथ उपलब्ध है। डिवाइस में कार्ड सपोर्ट है और आप 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
पी2एस (Gionee Smarthphones) में 4.0 इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 800x480 पिक्सल है। फोन देखने में स्लीम है और इसकी मोटाई मात्र 9.3 एमएम है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5.0 मेगापिक्सल का कैमरा है जबकि सेकेंडरी कैमरा वीजीए रेजल्यूशन का है।
पावर बैकअप के लिए फोन में 1600 एमएएच की बैटरी दी गई है और कंपनी 12.5 घंटे टाॅक टाइम और 346 घंटे स्टैंडबाॅय का दावा करती है। भारतीय बाजार में यह फोन सफेद, काला, ब्लू और गुलाबी सहित चार रंगों में उपलब्ध है।
कनेक्टिविटी के लिए दोहरा सिम के अलावा वाई-फाई, 3जी (3G) और ब्लूटूथ (Bluetooth) है। फोन में डिजिटल काॅम्पास, प्राॅक्सीमीटी सेंसर, जी सेंसर और मोशन सेंसर जैसे फीचर उपलब्ध् है। वहीं कैमरे के साथ जियो टैगिंग, फेस डीटेक्शन, टच फोकस और 99 स्नैप्स जैसे आॅप्शन भी मिलेंगे।
Comments
Post a Comment