स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (#samsung) ने गैलेक्सी (#galaxy) टैब सीरीज पोर्टफोलियो में एक और टैब को शामिल करते हुए गैलेक्सी टैब एस (#galaxy tab s) लाॅन्च किया है। जो कि दोे वर्जन 10.5 इंच और 8.4 इंच में उपलब्ध होगा।
दोनों के फीचर्स (#features) लगभग समान ही हैं तथा टैब में खास बात यह है कि इसमें फिंगर स्कैनिंग (#finger scanning) के साथ ही मल्टी स्क्रीन विंडोज (#multi screen windows) का उपयोग किया गया है। अर्थात उपभोक्ता एक साथ दो विंडोज खोल कर आसानी से कार्य कर सकते हैं।
कंपनी के अनुसार टैबलेट की बाॅडी काफी स्लिम (#slim body) है और वजन भी हल्का है। टैब एस में 2560x1600 पिक्सल रेजल्यूशन वाला सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (#android kitkat) पर आधारित इस टैबलेट में एलईडी फ्लैश (#led flash) के साथ 8.0 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
3जीबी रैम के अतिरिक्त 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड (#micro sd card) के माध्यम से डाटा स्टोरेज (#data storage) की जा सकती है। दोनों ही टैबलेट वाईफाई (#wifi) और एलटीई (#lte) वर्जन में उपलब्ध हैं। गैलेक्सी टैब एस 10.5 में पावर बैकअप के लिए 7,900 एमएएच की बैटरी दी गई है वहीं टैब एस 8.4 में 4,900 एमएएच की बैटरी है।
Comments
Post a Comment