बेहतर फीचर्स से लैस बजट फोन (Budget phone) की श्रेणी में कार्बन ने भी अपना स्मार्टफोन लाॅन्च किया है। कार्बन टाइटेनियम एस99 (Karbonn titanium s99) नाम से लाॅन्च किए गए इस स्मार्टफोन में एंडराॅयड आॅपरेटिंग के नए वर्जन 4.4 किटकैट (Android kitkat) का उपयोग किया गया है।
1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore processor) पर आधारित इस स्मार्टफोन में 512 एमबी रैम दी गई है। डुअल सिम (Dual sim) आधारित टाइटेनियम एस99 में 10.1 सेमी. का टच स्क्रीन डिसप्ले और 4जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है।
वहीं फोन में एक्सपेंडेबल मैमोरी की सुविधा भी उपलब्ध है जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक डाटा स्टोर किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है तथा वीडियो काॅलिंग (video calling) के लिए वीजीए फ्रंट कैमरा मौजूद है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन की बात करें तो फोन में 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस शामिल हैं। काले व सफेद रंग में उपलब्ध इस फोन में सुरक्षा के लिए सिलिकाॅन कवर का उपयोग किया गया है। पावर बैकअप के लिए 1400 एमएएच की बैटरी दी गई है। इन सभी खास फीचर्स से लैस कार्बन टाइटेनियम एस99 की कीमत भारतीय बाजार में 5,990 रुपए है।
Comments
Post a Comment