नरेंद्र मोदी (narendra modi) की लोकप्रियता का अंदाजा तो इसी बात से लगाया जा सकता है कि चुनावों से अब तक उनके नाम से न जाने का कितने गेम और एप्लिकेशन लाॅन्च किए जा चुके हैं।
वहीं प्रधानमंत्री बनने के बाद भी उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से एंटी वायरस (anti virus) लाॅन्च किया गया है जिसके माध्यम से आप अपने पीसी को वायरस से बचा सकते हैं।
भारत की इनोवेजियोन कंपनी द्वारा निर्मित किए गए इस साॅफ्टवेयर को एंटी वायरस साॅफ्टवेयर नमो (Namo) नाम दिया गया है तथा कंपनी के चीफ अभिषेक गंगेजा का कहना है कि ‘इस साॅफ्टवेयर का राजनैतिक पार्टी से कोई लेना देना नहीं है बल्कि इसके द्वारा हम नई सरकार को बधाई देना चाहते हैं।
इसके अलावा विश्व में अत्यधिक इंटरनेट उपयोग करने वाले देशों में भारत तीसरे नंबर पर है तथा आंकड़ो के अनुसार 13 प्रतिशत वैध एंटी वायरस साॅफ्टवेयर है तथा 30 प्रतिशत उसी साॅफ्टवेयर को या अन्य एंटी वायरस साॅफ्टवेयर को रीइंस्टाॅल कर लेते हैं।
वहीं 57 प्रतिशत उपभोक्ता या तो एंटी वायरस का उपयोग ही नहीं करते या फिर किसी अन्य एप्लिकेशन का उपयोग करते हैं।’ यह साॅफ्टवेयर आपके पीसी को बेसिक प्रोटेक्शन देता है तथा गहराई से स्कैन करने में भी सक्षम है।
Comments
Post a Comment