स्मार्टफोन बाजार में लगातार पिछड़ती ब्लैकबेरी (Blackberry) एक बार फिर से पलटवार करने को तैयार है। पिछले साल कंपनी के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा और स्मार्टफोन बाजार में लगातार पिछड़ती गई।
परंतु इस साल कंपनी ने जबरदस्त तैयारी के साथ जेड सीरीज में कम बजट के साथ जेड 3 भारत में लाॅन्च कर दिया है। ब्लैकबैरी जेड 3 को कंपनी ने 15,990 रुपए की कीमत के साथ लाॅन्च किया है।
इस फोन को सबसे पहले कंपनी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Mobile world congress) के दौरान प्रदर्शित किया था।
फोन के लाॅन्च होने से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार ब्लैकबैरी कम बजट में फोन पेश कर सकता है ताकि बाजार में उपलब्ध अन्य फोनों को टक्कर दी जा सके।
वैसे इससे पहले ब्लैकबैरी के जेड सीरीज के फोन जहां 40,000 रुपए से ऊपर के थे वहीं कम कीमत के साथ जेड 3 का बाजार में आना अन्य ब्रांड के लिए वाकई प्रतिस्पर्धा साबित हो सकता है।
ब्लैकबैरी जेड 3 में सबसे खास बात यह है कि यह फोन ब्लैकबैरी 10 आॅपरेटिंग सिस्टम के वर्जन 10.2.1 पर आधारित है। जो कि बेहतर गति के साथ कार्य करने में सक्षम है।
वहीं ब्लैकबैरी ने जेड 3 में कुछ फीचर्स का उपयोग किया है जैसे ब्लैकबैरी मैप (Blackberry map) जिसके माध्यम से आप जीपीएस की ही भांति भारत में कहीं भी वाॅयस डायरेक्शन का उपयोग कर सकते हैं। वहीं ब्लैकबैरी प्रायोरिटी हब आपके आॅफिशियली और निजी ईमेल, बीबीएम, टेक्स्ट मैसेज और सोशल मीडिया (Socail media) आदि को आसानी से मैनेज करता है।
ब्लैकबैरी जेड 3 में सभी आधुनिक फीचर्स से लैस बीबीएम (BBM) भी मौजूद है। वहीं ब्लैकबैरी जेड 3 में अन्य फीचर्स की बात करें तो ब्लैकबैरी कीबोर्ड भी शामिल है जिसमें टच स्क्रीन पर हिंदी टाइपिंग शानदार अनुभव लिया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि इस फोन में सरल तरीके के साथ तीव्र गति से शेयरिंग की जा सकती है।
साथ ही एफएम रेडियो की भी सुविधा उपलब्ध है। वहीं फोन में अन्य तकनीकी पक्ष की बात करें तो इसमें 960x540 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.5 इंच का डिसप्ले है तथा फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल कैमरा उपलब्ध है।
कंपनी के अनुसार फोन का बैटरी बैकअप काफी अच्छा है जो कि 15.5 घंटे टाॅकटाइम तथा 16.2 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। फिलहाल 2 जुलाई तक फोन की प्रीबुकिंग (Pre-booking) की जा सकती है जो कि ब्लैकबैरी एक्सक्लूसिव (Exclusive) स्टोर, द मोबाइल स्टोर और आॅनलाइन साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर उपलब्ध होगी।
Comments
Post a Comment