बहुत सालों बाद फिर वह मौका आया जब असूस (Asus)
का कोई फोन देखने को मिला। वर्ष 2008-09 में कंपनी फोन को लेकर काफी सक्रिय
थी लेकिन बीच के सालों में असूस के मोबाइल फोन गायब हो गए थे। हालांकि इस
दौरान कंपनी के कई टैबलेट (Tablet) और लैपटाॅप (Laptop) देखने का मौका मिला था लेकिन मोबाइल
(Mobile) फोन के लिए यह लंबा इंतजार फोन के प्रति उत्सुकता को बढ़ा रहे थे।
यह मालूम था कि आसूस जेनफोन (Asus Zenfone) भारत में लाने वाला है और वह इंटेल (Intel) के प्रोसेसर पर उपलब्ध होगा लेकिन फिर भी फोन से कई आशाएं थी। जैसा कि हम बात कर चुके हैं कि आसूस के फोन पहले भी हमने देखा है और उस वक्त भी कंपनी के फोन काफी अडवांस और बेहतर क्वालिटी के होते थे। यही आशा हम आसूस के नए फोन से भी कर रहे थे।
यह मालूम था कि आसूस जेनफोन (Asus Zenfone) भारत में लाने वाला है और वह इंटेल (Intel) के प्रोसेसर पर उपलब्ध होगा लेकिन फिर भी फोन से कई आशाएं थी। जैसा कि हम बात कर चुके हैं कि आसूस के फोन पहले भी हमने देखा है और उस वक्त भी कंपनी के फोन काफी अडवांस और बेहतर क्वालिटी के होते थे। यही आशा हम आसूस के नए फोन से भी कर रहे थे।
पहली झलक
अंततः डब्बा खुला और असूस जेनफोन 5 (Asus Zenfone 5)हमारे हाथों में था। काले और सफेद रंग के संयोग से बना यह फोन बिल्ट क्वालिटी के मामले में हमारी आशाओं पर खरा उतरने में सक्षम था। पाॅलीकाॅर्बोनेट की इसकी बाॅडी और मुख्य पैनल पर 5.0 इंच का चमचमाती स्क्रीन, एक अलग अहसास करा रहे थे।
अंततः डब्बा खुला और असूस जेनफोन 5 (Asus Zenfone 5)हमारे हाथों में था। काले और सफेद रंग के संयोग से बना यह फोन बिल्ट क्वालिटी के मामले में हमारी आशाओं पर खरा उतरने में सक्षम था। पाॅलीकाॅर्बोनेट की इसकी बाॅडी और मुख्य पैनल पर 5.0 इंच का चमचमाती स्क्रीन, एक अलग अहसास करा रहे थे।
फोन के मुख्य पैनल में जहां असूस (Asus) की
ब्रांडिंग देखी जा सकती है वहीं फोन के पिछले पैनल में असूस और इंटेल (Intel) का
लोगो उपलब्ध है।
आसूस और इंटेल के को-ब्रांडिंग के साथ लाॅन्च किए गए इस फोन के बारे में कहा जा सकता है कि पहली ही नजर में अपका ध्यान खींचने में सक्षम है। भारतीय बाजार में यह फोन कई आकर्षक रंगों में उपलब्ध होगा लेकिन हमारे पास जो फोन था वह सफेद व काले रंग में था लेकिन यह सिर्फ काले रंग में भी उपलब्ध है।
हालांकि इसकी मोटाई 10.34 एमएम है लेकिन यह आपको
असहसा नहीं होगा। आज के बाजार में उपलब्ध स्लीम फोन का ही यह अहसास करएगा।
कुल मिलाकर कह सकते हैं कि बहुत ही साफ सुथरा इसका डिजाइन है और बाजार में
उपलब्ध फोन से यह अलग है।
64 बिट्स प्रोसेसर
फोन आॅन करते ही एक बार फिर से आपको असूस और इंटेल का ब्रांडिंग देखने को मिलेगा। फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास कोटेड है ऐसे में जहां स्क्रैच का खतरा कम होता है। वहीं स्क्रीन पर उंग्लियों के निशान भी कम पड़ते हैं और आपका स्क्रीन साफ दिखाई देगा।
हालांकि आज एचडी डिसप्ले के चलन में इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280 पिक्सल ही है लेकिन बेहतर है। आपको किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.3 के साथ कुछ ट्विक्स देखने को मिलेंगे। लाॅक स्क्रीन में ही आप कैमरा, मैसेजिंग और काॅल एक्सेस कर सकते हैं। अंदर मेन्यू साधारण एंडराॅयड फोन के समान ही है लेकिन मेन्यू के साथ स्क्रीन पर नीचे की ओर आॅल, डाउनलोड्स और फ्रिक्वेंट का विकल्प भी मिलेगा। मेन्यू कस्टामइजेशन को आसान बनाता है। वहीं असूस फोल्डर भी से आप कुछ एप्स को एक्सेस कर सकते हैं।
गूगल एप्स के लिए भी गूगल का फोल्डर दिया है। ये चीजें भारी भरकम मेन्यू को आसान बनाती हैं। बाई डिफाल्ट तीन होम पैनल है लेकिन इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है।
लो लाइट फोटो
यह पहली झलक थी। फोन का उपयोग अभी बहुत ज्यादा किया नहीं किया है। ऐसे में परफाॅर्मेंस और ताकत के बारे में फिलहाल किसी भी तरह की टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। लेकिन हम इससे बेहतर परफाॅर्मेंस की आशा जरूर कर सकते हैं। फोन 2x2 इंटेल एॅटाॅम मल्टीकोर प्रोसेसर पर आधरित है। वहीं एप्पल आईफोन 5एस की तरह इसमें भी 64 बिट्स प्रोसेसर है।
जो बेहद ही तेज परफाॅर्मेंस के लिए जाना जाता है। दोहरा सिम
आधारित इस फोन में दोनों सिम बैक कवर के नीचे लगते हैं लेकिन फोन की बैटरी
आप नहीं निकाल सकते।
दोनों स्लाॅट में माइक्रोसिम का उपयोग होता है। फोटोग्राफी के लिए 8.0 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है जबकि सेकेंरी कैमरा 2.0 मेगापिक्सल का दिया गया है। कंपनी ने लो लाइट फोटोग्राफी फीचर से इसे लैस किया है। फोटो लेने के क्रम में ही लो लाइट कंट्रोल स्क्रीन पर दिखाई देगा आप अपनी जरूरत के अनुसार इसे कम या ज्यादा कर सकते हैं।
दोनों स्लाॅट में माइक्रोसिम का उपयोग होता है। फोटोग्राफी के लिए 8.0 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है जबकि सेकेंरी कैमरा 2.0 मेगापिक्सल का दिया गया है। कंपनी ने लो लाइट फोटोग्राफी फीचर से इसे लैस किया है। फोटो लेने के क्रम में ही लो लाइट कंट्रोल स्क्रीन पर दिखाई देगा आप अपनी जरूरत के अनुसार इसे कम या ज्यादा कर सकते हैं।
बजट में यह फोन अच्छा है या नहीं। इस बारे में तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता जब तक कि कंपनी फोन के कीमत की जानकारी मुहैया नहीं कराती। हां इतना जरूर कहा जा सकता है कि यदि इसकी कीमत 20 हजार के आस-पास हो तो यह इस रेंज के सबसे बेहतर फोन में से एक कहा जा सकता है।
Phone specifications
आकारः 148.2 x 72.8 x 10.34 एमएम
वजनः 145 ग्राम
मैमोरीः 6जीबी,
एक्सपेंडेबल: 64जीबी माइक्रोएसडी
रैम: 1जीबी
बैटरीः ली-पो 2,110 एमएएच
स्क्रीनः 5.0 इंच, कपैसिटिव
टाॅकटाइम (घंटे): 18.5स्टैंडबाॅय (घंटे): 353
ब्लूटूथ: v4.0
वाईफाईः हां
फोनबुक क्षमताः शेयर्ड
जीपीआरएस/3जीः हां/हां
कैमराः 8.0 मेगापिक्सल
प्रफीक्वेंसीः क्वाड-बैंड
वजनः 145 ग्राम
मैमोरीः 6जीबी,
एक्सपेंडेबल: 64जीबी माइक्रोएसडी
रैम: 1जीबी
बैटरीः ली-पो 2,110 एमएएच
स्क्रीनः 5.0 इंच, कपैसिटिव
टाॅकटाइम (घंटे): 18.5स्टैंडबाॅय (घंटे): 353
ब्लूटूथ: v4.0
वाईफाईः हां
फोनबुक क्षमताः शेयर्ड
जीपीआरएस/3जीः हां/हां
कैमराः 8.0 मेगापिक्सल
प्रफीक्वेंसीः क्वाड-बैंड
कीमत: फ़िलहाल उपलब्ध नहीं
Comments
Post a Comment