मोटो ई (Moto E) फोन भारत में आते ही तहलका मचा दिया। इस फोन को टक्कर देने के लिए
माइक्रोमैक्स ने यूनाइट 2 (MicromaX Unite 2) माॅडल को उतारा है जो लगभग समान स्पेसिफिकेशन का
है। लेकिन क्या माइक्रोमैक्स का यह फोन इतना ताकतवर है जो कि मोटो ई को
चुनौति दे सके। दोनों फोन की ताकत को जांचने के लिए हमनें विश्व प्रचलित
एप्लिकेशन एएन टू टू बेंचमार्क एक्स (An Tu Tu benchmark X) पर इसका परिक्षण किया और नतीजा आपके
सामने है।
आप स्कोर यहाँ देख सकते हैं। इस बेंचमार्क में माइक्रोमैक्स यूनाइट2 काफी आगे है। पहला फोन माइक्रोमैक्स यूनाइट2 है और दूसरा मोटो ई। |
इस स्क्रीन शाॅर्ट में आप स्कोर को विस्तार से देख सकते हैं किस भाग में किसने कितना पाया। |
माइक्रोमैक्स यूनाइट 2 और मोटोरोला मोटो ई की यह जंग आगे भी जारी रहेगी...
Comments
Post a Comment