ट्रेन (Train) की जानकारी और टिकट बुकिंग (Ticket Booking)
के लिए आज एप्लिकेशन की भरमार है लेकिन आपसे पूछूं कि उनमें से कितनी
एप्लिकेशन हैं जो सही जानकारी देती हैं तो शायद आप सिर्फ आईआरसीटीसी (IRCTC) का ही
नाम लेंगे। यह वेब साइट कितनी भी धीमी क्यों न हो लेकिन जानकारी सही यहीं
मिलती है।
इसके अलावा सभी निजी वेब साइट ट्रेन की सूचनाएं यहीं से लेकर देती हैं जो अपडेट न होने की वजह से अधूरी होती है। परंतु ट्रेन संबंधी किसी भी जानकारी के लिए अब आपको आईआरसीटीसी पर वेब साइट या एप्लिकेशन पर जाने की जरूरत नहीं है। हाल में क्रिस ने एनटीईएस (NTES) (नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम) एप्लिकेशन को लाॅन्च किया है।
ट्रेन की सूचना के लिए यह एप्लिकेशन (Application) बेहद ही शानदार है और सबसे अच्छी बात यह कही जा सकती है कि जहां आईआरसीटीसी बहुत धीमी है वहीं इसमें सूचना चंद सेकेंड में ही फोन पर उपलब्ध होती है। एप्लिकेशन में ट्रेन से संबंधित कई तरह की सूचनाएं आप ले सकते हैं। जैसे स्पाॅट योर ट्रेन, लाइव स्टेशन, ट्रेन शेड्यूल, ट्रेन बिटविन स्टेशन, कैनसल्ड ट्रेन, रिशेड्यूल्ड ट्रेन और डाइवर्टेड ट्रेन।
स्पाॅट ट्रेन में आप पता कर सकते हैं कि कौन सी ट्रेन फिलहाल कहां है या किस स्टेशन से पार कर चुकी है। लाइव स्टेशन में आप 2 घंटे या चार घंटे के अंतराल में स्टेशन पर कौन-कौन ट्रेन आएंगी इसकी जानकारी मिल जाएगी। ट्रेन शेड्यूल से आप किसी खास ट्रेन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कहां से खुलेगी, कहां तक जाएगी और बीच में कितने स्टेशन हैं और वहां पर पहुँचाने का समय क्या है।
ट्रेन बिटविन स्टेशन में आप किसी खास स्टेशन से किसी दूसरे स्टेशन के बीच चलने वाली सभी ट्रेनों की जानकारी ले सकते हैं। इसी तरह कैनसल में रद्द हुई गाडि़यों की जानकारी और रिशेड्यूल में पुनः निर्धरित गाडि़यों का पता लगा सकते हैं।
एनटीईएस (NTES) एप्लिकेशन बहुत ही अच्छी और बेहद तेज है। 139 पर काॅल या किसी अन्य वेब साइट पर ढूंढ़ने में जहां आपको लंबा समय लग जाता है वहीं इसमें चंद सेकेंड में ही जानकारी फोन पर होती है। कमी सिर्फ यह कह सकते हैं कि जानकारी के साथ यदि वहीं से टिकट बुकिंग की सुविध होती तो ज्यादा बेहतर कहा जाता। बावजूद इसके ट्रेन इंक्वायरी के लिए इससे अच्छी सेवा हमने नहीं देखी। इस एप्लिकेशन का परीक्षण हमने नोकिया लुमिया 920 (Nokia Lumia 920) पर किया।
इसके अलावा सभी निजी वेब साइट ट्रेन की सूचनाएं यहीं से लेकर देती हैं जो अपडेट न होने की वजह से अधूरी होती है। परंतु ट्रेन संबंधी किसी भी जानकारी के लिए अब आपको आईआरसीटीसी पर वेब साइट या एप्लिकेशन पर जाने की जरूरत नहीं है। हाल में क्रिस ने एनटीईएस (NTES) (नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम) एप्लिकेशन को लाॅन्च किया है।
ट्रेन की सूचना के लिए यह एप्लिकेशन (Application) बेहद ही शानदार है और सबसे अच्छी बात यह कही जा सकती है कि जहां आईआरसीटीसी बहुत धीमी है वहीं इसमें सूचना चंद सेकेंड में ही फोन पर उपलब्ध होती है। एप्लिकेशन में ट्रेन से संबंधित कई तरह की सूचनाएं आप ले सकते हैं। जैसे स्पाॅट योर ट्रेन, लाइव स्टेशन, ट्रेन शेड्यूल, ट्रेन बिटविन स्टेशन, कैनसल्ड ट्रेन, रिशेड्यूल्ड ट्रेन और डाइवर्टेड ट्रेन।
स्पाॅट ट्रेन में आप पता कर सकते हैं कि कौन सी ट्रेन फिलहाल कहां है या किस स्टेशन से पार कर चुकी है। लाइव स्टेशन में आप 2 घंटे या चार घंटे के अंतराल में स्टेशन पर कौन-कौन ट्रेन आएंगी इसकी जानकारी मिल जाएगी। ट्रेन शेड्यूल से आप किसी खास ट्रेन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कहां से खुलेगी, कहां तक जाएगी और बीच में कितने स्टेशन हैं और वहां पर पहुँचाने का समय क्या है।
ट्रेन बिटविन स्टेशन में आप किसी खास स्टेशन से किसी दूसरे स्टेशन के बीच चलने वाली सभी ट्रेनों की जानकारी ले सकते हैं। इसी तरह कैनसल में रद्द हुई गाडि़यों की जानकारी और रिशेड्यूल में पुनः निर्धरित गाडि़यों का पता लगा सकते हैं।
एनटीईएस (NTES) एप्लिकेशन बहुत ही अच्छी और बेहद तेज है। 139 पर काॅल या किसी अन्य वेब साइट पर ढूंढ़ने में जहां आपको लंबा समय लग जाता है वहीं इसमें चंद सेकेंड में ही जानकारी फोन पर होती है। कमी सिर्फ यह कह सकते हैं कि जानकारी के साथ यदि वहीं से टिकट बुकिंग की सुविध होती तो ज्यादा बेहतर कहा जाता। बावजूद इसके ट्रेन इंक्वायरी के लिए इससे अच्छी सेवा हमने नहीं देखी। इस एप्लिकेशन का परीक्षण हमने नोकिया लुमिया 920 (Nokia Lumia 920) पर किया।
ReplyDeleteNice to see your blog keep updating more offers..Buy Samsung & oppo Phones Online At Best Price.Join our mailing list for exclusive updates to the latest mobile phone models, great offers & discounts at tracedeals.
Filpkart Mobile offers
Samsung Mobile Phone
Samsung Mobile offers
Paytmmall offers
oppo Mobile offers
02231 LKO CDG ट्रेन का लखनऊ से चलने का आज 09,01,2021 समय कया है
ReplyDelete