पिछले कुछ दिनों में मोबाइल (#mobile) जगत में कई नए नियुक्ति और बदलाव देखने को मिले हैं। अभी हाल में संजय कपूर और विनीत तनेजा का द्वारा माइक्रोमैक्स (#micromax) में नियुक्ति की चर्चाएं थमी ही नहीं थी कि इसी बीच यह खबर आई कि पूर्व ब्लैकबेरी इंडिया (#blackberry india) हेड सुनील दत्त ने रिलायंस जियो (#reliance) ज्वाइन कर लिया है।
माॅय मोबाइल (#my mobile) से बातचीत के दौरान सुनील दत्त ने इस बात की पुष्टी भी कर दी है। सुनील दत्त ने रिलायंस जियो में प्रेसिडेंट आॅफ डिवाइस (#president of device) का पदभार संभाला है। गौरतलब है कि रिलायंस जियो मुकेश अंबानी की कंपनी है जिसे भारत के सभी 22 टेलीकाॅम सर्किल (#telecom service) के लिए 4जी लाइसेंस प्राप्त है।
सुनील दत्त के पास टेलीकाॅम क्षेत्र में लगभग 20 वर्षो का अनुभव है। रिलायंस जियो में कार्यभार संभालने से पहले सुनील दत्त ने ब्लैकबैरी के लिए भी कार्य किया है तथा पांच वर्ष नोकिया (#nokia0 के सेल्स डायरेक्टर के रूप में कार्य करने के अतिरिक्त सैमसंग इंडिया (#samsung india) और एचपी इंडिया सेल्स (#hp india sales) में काफी वर्षो तक कार्य किया है।
Comments
Post a Comment