एलजी इलैक्ट्राॅनिक्स (#lg electronics) ने जी पैड सीरीज (#G pad series) में तीन टैबलेट बाजार लाॅन्च किए हैं जो कि जल्द ही बाजार में उपलब्ध होंगे। कंपनी ने सबसे पहले इन्हें यूरोप में 13 से 16 मई तक चलने वाले टेक शो एमईडीपीआई 2014 (MedPI 2014) में पेश किया था
जीपैड 7.0 (#gpad 7.0), जीपैड 8.0 (#gpad 8.0) और जीपैड 10.0 (#gpad 10.0) के नाम से लाॅन्च किए गए इन टैबलेट के बारे में कंपनी का कहना है कि यह शानदार परर्फोमेंस देने में सक्षम हैं।
तीनों ही डिवाइस 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (#quadcore processor) पर आधारित है तथा 1 जीबी रैम के साथ काले, सफेद, लुमियस ओरेंज, लाल और लुमिया ब्लू पांच विभिन्न रंगों में उपलब्ध हैं। वहीं तीनों टैबलेट में नोक कोड (#knock code), क्यू पेयर 2.0 (#Qpair 2.0) और स्मार्ट कीबोर्ड (#smart keyboard) दिए गए हैं।
एलजी के छोटे आकार के टैबलेट जी पैड 7.0 में 1280x800 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 7.0 इंच का आईपीएस डिसप्ले (#IPS Display) है तथा एक्सपेंडेबल मैमोरी के लिए कार्ड स्लाॅट (#card slot) भी दिया गया है।
टैबलेट में 3.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा वीडियो काॅलिंग (#video calling) के लिए 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 4000 एमएएच की बैटरी है वहीं कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर जी पैड 7.0 में वाईफाई की सुविधा उपलब्ध हैं।
जीपैड 8.0 में 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है तथा टैबलेट में एसडी कार्ड स्लाॅट उपलब्ध है। टैबलेट का वजन 342 ग्राम है तथा इसमें अतिरिक्त स्टोरेज की सुविधा के लिए एसडी कार्ड स्लाॅट दिया गया है।
एलजी जी पैड सीरीज 10.1 का वजन 523 ग्राम है तथा वाईफाई कनेक्टिविटी के साथ यह काले व लाल रंग में उपलब्ध है। वहीं इसमें 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है साथ ही कार्ड स्लाॅट भी दिया गया है। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है।
Comments
Post a Comment