एक्स बाॅक्स (#Xbox) ने घोषणा की है कि जल्द ही भारत में एक्स बाॅक्स वन (#xbox one) उपलब्ध होगा जिसकी शुरूआती कीमत 39,990 रुपए है।
सभी एक्स बाॅक्स वन सिस्टम में एक्सवन कंसोल (#xbox console) शामिल है तथा इसमें महत्वपूर्ण फीचर के तौर पर 500 जीबी हार्ड ड्राइव, ब्लू रे प्लेयर (#blu ray player) और वाई फाई (#wifi) दिए गए हैं।
वहीं एक्स बाॅक्स वायरलैस कंट्रोलर (#wireless controller) और नए सदस्यों को एक्स बाॅक्स लाइव गोल्ड (#xbox live gold) का 14 दिनों तक मुफ्त ट्रायल (#free trial) दिया जाएगा। इसी के साथ एक्स बाॅक्स काइनेक्ट (#xbox kinetct) के साथ भी उपलब्ध होगा जिसकी कीमत 45,990 रुपए होगी।
एक्स बाॅक्स काइनेक्ट में उपभोक्ता गेम्स व मनोरंजन का बेहतरीन आनंद ले सकते हैं साथ ही इसमें गेस्चर कंट्रोल के अलावा बायो-मेट्रिक साइन इन कंट्रोलर पेयरिंग, स्काइप वीडियो काॅल्स, इंस्टेंट स्कैनिंग आॅफ क्यूआर कोड (#instant scanning of QR code) के साथ ही काइनेक्ट गेम भी उपलब्ध हैं जैसे काइनेक्ट स्पोर्टस राइवल, डेड राइजिंग 3 और प्रोजेक्ट स्पार्क आदि।
कंपनी के मुताबिक भारत में लाॅन्च होने वाले एक्स बाॅक्स वन गेमिंग का लाइनअप (#lineup) काफी अलग होगा। इसमें एक्सक्लूसिव ब्लाॅक बस्टर के साथ ही एएए टाइटल (#AAA Title) जैसे फोर्जा होरिजोन 2 और हेलोः द मास्टर चीफ कलेक्शन होंगे।
Comments
Post a Comment