मैं 10,000 रुपए तक का एक स्मार्टफोन लेना चाहता हूं जिसमें अच्छा बैटरी
बैकअप हो। डिवाइस में बेहतरीन डिसप्ले भी होना चाहिए जो कि एचडी वीडियो
प्ले (#video hd display) और रिकाॅर्ड करने में सक्षम हो। मैंने कुछ डिवाइस का चयन किया है
जिनमें माइक्रोमैक्स कैनवस 2.2, (#micromax canvas 2.2) सोनी एक्सपीरिया एम (#sony xperia m), एसर लिक्विड ई1 (#acer liquid E1),
माइक्रोमैक्स ए200 (#micromax a200) और सैमसंग गैलेक्सी एस ड्यूस2 (#samsing galaxy s duos 2) शामिल हैं। फोन ब्रांडेड
होने के साथ ही देखने में आकर्षक होना चाहिए। आप मुझे बताएं कि इनमें से
कौन सा डिवाइस अधिक बेहतर है।
मैं आपको माइक्रोमैक्स कैनवस टर्बो मिनी (#micromax canvas turbo mini) लेने की सलाह दूंगा जिसमें अच्छे डिसप्ले (#display) के साथ ही बेहतरीन कैमरा क्वालिटी भी है। साथ ही फोन स्टाइल के अनुसार देखने में भी काफी आकर्षक है। यह क्वाडकोर प्रोसेसर (#quad core processor) पर आधारित है तथा इसमें 8.0 मेगापिक्सल कैमरा भी दिया गया है। यह आपके द्वारा बताए गए बजट के अनुसार अच्छा डिवाइस है।
सुमन कुमार
मैं आपको माइक्रोमैक्स कैनवस टर्बो मिनी (#micromax canvas turbo mini) लेने की सलाह दूंगा जिसमें अच्छे डिसप्ले (#display) के साथ ही बेहतरीन कैमरा क्वालिटी भी है। साथ ही फोन स्टाइल के अनुसार देखने में भी काफी आकर्षक है। यह क्वाडकोर प्रोसेसर (#quad core processor) पर आधारित है तथा इसमें 8.0 मेगापिक्सल कैमरा भी दिया गया है। यह आपके द्वारा बताए गए बजट के अनुसार अच्छा डिवाइस है।
Comments
Post a Comment