भारतीय स्मार्टफोन (#smartphone) बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए कई ऐसी कंपनियां है जो कि उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए कुछ अलग लेकर आ रही हैं।
उन्हीं में स्पाइस (#spice) व इंटेक्स (#intex) भी शामिल है दोनों ही कंपनियां जल्द ही भारत में फायरफोक्स आॅपरेटिंग (#firefox operating) आधारित स्मार्टफोन उतारने वाली हैं।
फायरफोक्स ने भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों इंटेक्स और स्पाइस से साझेदारी (#tie-up) कर इस बात की घोषणा की है कि जल्द ही यह स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध होंगे।
इस आॅपरेटिंग के साथ फोन का उपयोग बेहद ही अलग अनुभव होगा साथ ही उम्मीद है कि यह फोन कम बजट (#low budget) श्रेणी में लाॅन्च किए जाएगें। इनकी कीमत 2,000 से 2,500 के मध्य होने की उम्मीद है।
फायरफोक्स मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (#mobile world congress) के दौरान इस आॅपरेटिंग को प्रदर्शित कर चुकी है। स्पाइस द्वारा फायरफोक्स आॅपरेटिंग आधारित फोन पूरी तरह से एचटीएमएल (#HTML) को सपोर्ट करेगा साथ ही डुअल सिम (#dual sim) आधारित होगा।
इस स्मार्टफोन को डिजाइन करते वक्त उपभोक्ताओं की अपेक्षाओं को ध्यान में रखा गया है जैसे काॅल, मैसेज, वीडियो, फोटो, और म्यूजिक के अतिरिक्त एप्लिकेशन (#application) डाउनलोड की जा सकती हैं। फायरफोक्स के साथ उपलब्ध स्पाइस के फोन में लाइन (#line), फेसबुक (#facebook) और ट्विटर (#twitter) जैसे महत्वपूर्ण सोशल एप्लिकेशनंस (#social application) प्रीलोडेड होंगे।
वहीं इंटेक्स की बात करें तो फायरफोक्स आॅपरेटिंग आधारित इंटेक्स स्मार्टफोन को इंटेक्स क्लाउड एफएक्स (#intex FX) नाम दिया गया है। कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टफोन में 3.5 इंच का डिसप्ले के साथ 1.0 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (#quadcore processor) का उपयोग किया गया है।
Comments
Post a Comment