एंडराॅयड 2.2 आॅपरेटिंग आधरित इस टैबलेट में दोहरा सिम सपोर्ट है और दोनों स्लाॅट में साधरण सिम का उपयोग होता है। फोन में दोहरा सिम के साथ काॅलिंग और 3जी की सुविध भी उबपलब्ध है। मीडियाटेक एमटीके8382 चिपसेट आधारित इस टैबलेट में 1.3 गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर है।
क्नेक्टिविटी के लिए 3जी के अलावा वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ भी है। डिवाइस में फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 2.0 मेगापिक्सल है। पावर बैकअप के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है और कंपनी 8 घंटे टाॅकटाइम का दावा करती है। एक साल की वारंटी के साथ डीजी फ्लिप प्रो एक्सटी712 (Digiflip pro XT712) की कीमत (Price In India) 9,999 रुपए है।
फ्लिपकार्ट (flipkart.com) से इस टैबलेट की खरीदारी करने पर कंपनी ने 5,000 रुपए तक कि किसी अन्य खरीदारी पर छूट और 2,000 रुपए के ईबुक्स मुफ्त देने का भरोसा दिया है। टैबलेट की इंटरनल मैमारी 8 जीबी है और इसमें 1 जीबी की रैम दी गई है।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:-
http://www.mymobile.co.in/news/flipkart-launches-7-inch-tablet-digiflip-pro-xt712-rs-9999/
Comments
Post a Comment