स्मार्टफोन निर्माता कंपनी स्पाइस (spice) स्टैलर लिमिटेड ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपना पहला एंडराॅयड किटकैट (Kitkat) आधारित स्मार्टफोन स्पाइस स्टैलर एमआई 600 (spice stellar mi600) पेश कर दिया है।
भारतीय बाजार में स्पाइस स्टैलर एमआई 600 को 9,999 रुपए में केवल आॅनलाइन साइट होमशाॅप18 (homeshop18) से ही खरीदा जा सकता है। वहीं स्पाइस की आॅफिशियली साइट पर यह फोन 12,499 रुपए में उपलब्ध है।
फोन के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 960x540 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 6.0 इंच का आईपीएस डिसप्ले है।
डुअल सिम आधारित स्पाइस स्टैलर एमआई 600 में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (quadcore processor) के साथ 1जीबी रैम तथा 4जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है वहीं माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी भी स्टोर की जा सकती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश (Led flash) के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा वीडियो काॅलिंग की सुविधा के लिए 3.2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
वहीं फोन के बैटरी बैकअप की बात करें तो कंपनी के अनुसार इसमें दी गई 2500 एमएएच की बैटरी 5 घंटे का टाॅकटाइम तथा 170 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए फोन में जीपीएस (GPS), एज (EDGE), 3जी (3G), ब्लूटूथ (bluetooth) और वाईफाई (WiFi) शामिल हैं।
Comments
Post a Comment