पूमा बुलडाॅग हेडफोन पीएमएडी6032
आकर्षक लुक के साथ बेहतर साउंड।
आकर्षक लुक के साथ बेहतर साउंड।
म्यूजिक के लिए जितना बेहतर हेडफोन होगा म्यूजिक उतना ही आनंद देगा। इसीलिए पूमा बुलडाॅग बाजार में ऐसा हेडफोन लेकर आया है जो कि दिखने में आकर्षक तो है ही, साथ ही, म्यूजिक सुनते समय आरामदायक अहसास कराता है। बुलडाॅग पीएमएडी 6032 में अर्गो फिट इन ईयर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो कि म्यूजिक सुनते समय आनी वाली अनावश्यक साउंड को रोकता है तथा आपको बेहतर आॅडियो क्वालिटी से रू-ब-रू कराता है। हमने नीले रंग के हेडफोन पर परीक्षण किया जो कि दिखने में काफी ट्रेंडी व स्पोर्टी था। यह हेडफोन किसी भी अन्य डिवाइस जैसे स्मार्टफोन, पीसी और टैबलेट आदि के साथ उपयोग किया जा सकता है। इसे उपयोग करते समय काॅल्स आदि भी रिसीव की जा सकती है। हां, इसके फीचर्स के अनुसार इसकी कीमत थोड़ी अधिक कही जा सकती है।
कीमतः 3,199 रुपए
सैमसंग गैलेक्सी गियर 2/सैमसंग गैलेक्सी गियर फिट
स्मार्टवॉच लगाएगा आपकी स्मार्टनेस में चार चांद।
सैमसंग कंपनी ने इस साल गैलेक्सी गियर 2 और गैलेक्सी गियर फिट नाम से दो स्मार्टवाॅच लाॅन्च की है। जो कि कई अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है। गैलेक्सी गियर 2 में आप केवल नोटिफिकेशन ही नहीं देख सकते बल्कि काॅल भी रिसीव कर सकते हैं। साथ ही इसके कैमरे के द्वारा कुछ साधारण फोटोग्राफ भी लिए जा सकते हैं। वहीं गैलेक्सी गियर फिट में कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन दी गई है तथा गियर फिट को यदि पर्सनल ट्रेनर कहा जाए तो गलत नहीं होगा क्योंकि इसमें सैमसंग का हैल्थ एप्लिकेशन उपयोग किया गया है। यह स्मार्टवाॅच आपको केवल समय ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य और आपके मोबाइल फोन के अपडेट्स भी देती रहेगी। दोनों ही डिवाइस काफी स्मूथ हैं तथा आसानी से कार्य करने में सक्षम हैं। साथ ही बैटरी बैकअप भी अच्छा है जो कि एक बार चार्ज करने पर 2 से 3 दिन कार्य कर सकता है। इन डिवाइस में एक समस्या यह कही जा सकती है कि यह सैमसंग के सभी स्मार्टफोन के साथ कार्य करने के बजाय कुछ खास फोंस पर ही कार्य कर सकती है।
लुमाॅस अनप्लग सोलर बैग
बैग करेगा फोन को चार्ज।
कई बार रास्ते में गैजेट चार्ज न होने के कारण हमें काफी परेशानी होती है किंतु अब इस परेशानी से निजात पाने के लिए लुमाॅस ऐसा सोलर बैग लेकर आया है जो कि सूरज की रोशनी से ही आसानी से चार्ज कर सकता है। यह दिखने में एक साधारण बैक बैग की ही तरह है तथा पानी अवरोधक है। इसमें 2,200 एमएएच की बैटरी दी गई है। वैसे तो यह केवल धूप से ही चार्ज होता है किंतु हमने इसका उपयोग ठंड के मौसम में भी किया उसमें भी इसने ठीक कार्य किया। यदि आप किसी ऐसी जगह जा रहे हैं जहां आपको चार्जिंग जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है तो यह सोलर बैग एक बेहतर आॅप्शन है।
निकाॅन डी3300
डीएसएलआर कैमरा आपके बजट में।
निकाॅन ने डी3000 सीरीज में नए संस्करण डी3300 को भारत में लाॅन्च किया है जो कि बेहतर डीएसएलआर कैमरा है। इसी सीरीज में इससे पहले कंपनी डी3100 और डी3200 बाजार में ला चुकी है। डी3300 की कीमत 37,950 रुपए है जो थोड़ी ज्यादा कही जा सकती है किंतु डिजाइन के मामले में काफी आकर्षक भी है। डी3300 में 24.2 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है जिसके माध्यम से फुल एचडी मूवी आसानी से कवर की जा सकती है। साथ ही 18-55 एमएम वीआर टू लैंस किट भी शामिल है जिसके द्वारा आकार में बदलाव किया जा सकता है। कैमरे की खासियत है कि इसका वजन मात्र 430 ग्राम है इसके अतिरिक्त इसमें खास इफेक्ट मोड भी दिए गए हैं।
64जीबी किंग्सटन डाटा
ट्रेवलर वर्कस्पेस विंडोज संग पेन ड्राइव।
मोबाइल अब तक आपने पेन ड्राइव का उपयोग डाटा सेव करने के लिए किया होगा, किंतु अब किंग्सटन एक ऐसा पेन ड्राइव लेकर आया है जो कि विंडोज 8 के साथ कार्य करने में सक्षम है। साधारण शब्दों में कहा जाए तो आप अपने विंडोज कंप्यूटर को आसानी से इस यूएसबी ड्राइव में सेव कर सकते हैं। विंडोज 8 पर आधारित 4जीबी किंग्सटन यूएसबी तीव्र गति से कार्य करने में सक्षम है। इसमें पढ़ने व लिखने की गति एक सेकेंड में 250 एमबी है तथा इसके द्वारा आप किसी भी कंप्यूटर पर कार्य कर सकते हैं। यह पेन ड्राइव आपके लिए ट्रेवलिंग के समय अधिक फायदेमंद साबित होगी।
पावर एशिया
साधारण क्वालिटी, एप्पल कनेक्टर नहीं।
किसी भी स्मार्टफोन का लगातार उपयोग के बाद उसकी बैटरी का एक दिन से ज्यादा चलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कहीं जरूरत के वक्त फोन की बैटरी खत्म न हो जाए इसलिए लोग पोर्टेबल मोबाइल चार्जर का उपयोग कर रहे हैं। हाल में पोर्टेबल चार्जर की बढ़ती मांग के बीच एशिया पावर ने दो चार्जर बाजार में उतारे हैं। एपी5200सी में 5200 एमएएच की बैटरी है जबकि एपी2600सी 2600 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। पावर बैंक के साथ यूनिवर्सल केबल दिया गया है। इसे आप आसानी से कंप्यूटर या लैपटाॅप के माध्यम से चार्ज कर सकते हैं। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि ये पावर बैंक एप्पल डिवायस को भी चार्ज करने में सक्षम है लेकिन सेल्स पैक के साथ एप्पल कनेक्टर नहीं दिया गया है। वहीं इन पावर बैंक की क्वालिटी से भी हमें थोड़ी शिकायत है। बिल्ट क्वालिटी हम और बेहतर आशा कर रहे थे।
सैमसंग कंपनी ने इस साल गैलेक्सी गियर 2 और गैलेक्सी गियर फिट नाम से दो स्मार्टवाॅच लाॅन्च की है। जो कि कई अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है। गैलेक्सी गियर 2 में आप केवल नोटिफिकेशन ही नहीं देख सकते बल्कि काॅल भी रिसीव कर सकते हैं। साथ ही इसके कैमरे के द्वारा कुछ साधारण फोटोग्राफ भी लिए जा सकते हैं। वहीं गैलेक्सी गियर फिट में कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन दी गई है तथा गियर फिट को यदि पर्सनल ट्रेनर कहा जाए तो गलत नहीं होगा क्योंकि इसमें सैमसंग का हैल्थ एप्लिकेशन उपयोग किया गया है। यह स्मार्टवाॅच आपको केवल समय ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य और आपके मोबाइल फोन के अपडेट्स भी देती रहेगी। दोनों ही डिवाइस काफी स्मूथ हैं तथा आसानी से कार्य करने में सक्षम हैं। साथ ही बैटरी बैकअप भी अच्छा है जो कि एक बार चार्ज करने पर 2 से 3 दिन कार्य कर सकता है। इन डिवाइस में एक समस्या यह कही जा सकती है कि यह सैमसंग के सभी स्मार्टफोन के साथ कार्य करने के बजाय कुछ खास फोंस पर ही कार्य कर सकती है।
कीमतः गैलेक्सी गियर 2- 21,900 रुपए
गैलेक्सी गियर फिट- 15,900 रुपए
लुमाॅस अनप्लग सोलर बैग
बैग करेगा फोन को चार्ज।
कई बार रास्ते में गैजेट चार्ज न होने के कारण हमें काफी परेशानी होती है किंतु अब इस परेशानी से निजात पाने के लिए लुमाॅस ऐसा सोलर बैग लेकर आया है जो कि सूरज की रोशनी से ही आसानी से चार्ज कर सकता है। यह दिखने में एक साधारण बैक बैग की ही तरह है तथा पानी अवरोधक है। इसमें 2,200 एमएएच की बैटरी दी गई है। वैसे तो यह केवल धूप से ही चार्ज होता है किंतु हमने इसका उपयोग ठंड के मौसम में भी किया उसमें भी इसने ठीक कार्य किया। यदि आप किसी ऐसी जगह जा रहे हैं जहां आपको चार्जिंग जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है तो यह सोलर बैग एक बेहतर आॅप्शन है।
कीमतः 4,999 रुपए
निकाॅन डी3300
डीएसएलआर कैमरा आपके बजट में।
निकाॅन ने डी3000 सीरीज में नए संस्करण डी3300 को भारत में लाॅन्च किया है जो कि बेहतर डीएसएलआर कैमरा है। इसी सीरीज में इससे पहले कंपनी डी3100 और डी3200 बाजार में ला चुकी है। डी3300 की कीमत 37,950 रुपए है जो थोड़ी ज्यादा कही जा सकती है किंतु डिजाइन के मामले में काफी आकर्षक भी है। डी3300 में 24.2 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है जिसके माध्यम से फुल एचडी मूवी आसानी से कवर की जा सकती है। साथ ही 18-55 एमएम वीआर टू लैंस किट भी शामिल है जिसके द्वारा आकार में बदलाव किया जा सकता है। कैमरे की खासियत है कि इसका वजन मात्र 430 ग्राम है इसके अतिरिक्त इसमें खास इफेक्ट मोड भी दिए गए हैं।
कीमतः 37,950 रुपए
64जीबी किंग्सटन डाटा
ट्रेवलर वर्कस्पेस विंडोज संग पेन ड्राइव।
मोबाइल अब तक आपने पेन ड्राइव का उपयोग डाटा सेव करने के लिए किया होगा, किंतु अब किंग्सटन एक ऐसा पेन ड्राइव लेकर आया है जो कि विंडोज 8 के साथ कार्य करने में सक्षम है। साधारण शब्दों में कहा जाए तो आप अपने विंडोज कंप्यूटर को आसानी से इस यूएसबी ड्राइव में सेव कर सकते हैं। विंडोज 8 पर आधारित 4जीबी किंग्सटन यूएसबी तीव्र गति से कार्य करने में सक्षम है। इसमें पढ़ने व लिखने की गति एक सेकेंड में 250 एमबी है तथा इसके द्वारा आप किसी भी कंप्यूटर पर कार्य कर सकते हैं। यह पेन ड्राइव आपके लिए ट्रेवलिंग के समय अधिक फायदेमंद साबित होगी।
कीमतः 9,990 रुपए
पावर एशिया
साधारण क्वालिटी, एप्पल कनेक्टर नहीं।
किसी भी स्मार्टफोन का लगातार उपयोग के बाद उसकी बैटरी का एक दिन से ज्यादा चलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कहीं जरूरत के वक्त फोन की बैटरी खत्म न हो जाए इसलिए लोग पोर्टेबल मोबाइल चार्जर का उपयोग कर रहे हैं। हाल में पोर्टेबल चार्जर की बढ़ती मांग के बीच एशिया पावर ने दो चार्जर बाजार में उतारे हैं। एपी5200सी में 5200 एमएएच की बैटरी है जबकि एपी2600सी 2600 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। पावर बैंक के साथ यूनिवर्सल केबल दिया गया है। इसे आप आसानी से कंप्यूटर या लैपटाॅप के माध्यम से चार्ज कर सकते हैं। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि ये पावर बैंक एप्पल डिवायस को भी चार्ज करने में सक्षम है लेकिन सेल्स पैक के साथ एप्पल कनेक्टर नहीं दिया गया है। वहीं इन पावर बैंक की क्वालिटी से भी हमें थोड़ी शिकायत है। बिल्ट क्वालिटी हम और बेहतर आशा कर रहे थे।
कीमतः एपी5200सी - 2,299 रुपए
एपी2600सी- 1,249 रुपए
Comments
Post a Comment