चाइना की हेंडसेट निर्माता कंपनी लेनेवो (#lenovo) ने अपना वाॅयस काॅलिंग टैबलेट ए7-50 (#voice valling tablet A7-50) भारतीय स्मार्टफोन बाजार में लाॅन्च किया है।
यह टैबलेट 15,499 रुपए की कीमत पर लेनोवो की आॅफिशियली साइट पर उपलब्ध है। ए7-50 टैबलेट के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो सिंगल सिम (#single sim) सपोर्ट के साथ इस टैबलेट में 1280x800 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 7.0 इंच का आईपीएस डिसप्ले (#IPS Display) दिया गया है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन (#android) आधारित इस टैबलेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर (#quadcore) मीडिया एमटी8382 प्रोसेसर (#mediatek MT8382 processor) है तथा 1जीबी रैम है।
वहीं लेनोवो ए7-50 टैबलेट में 16 जीबी इंटरनल मैमोरी की सुविधा के साथ ही एक्सपेंडेबल मैमोरी के लिए 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड (#micro sd card) का उपयोग किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।
अन्य कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर टैबलेट में 3जी, वाईफाई, माइक्रो यूएसबी, जीपीएस (#GPS), एज (#EDGE) और ब्लूटूथ (#bluetooth) दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए 3450 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Comments
Post a Comment