स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जोलो (Xolo) ने क्यू सीरीज स्मार्टफोन में एक और फोन को शामिल करते हुए जोलो क्यू1011 (Xolo Q1011) लाॅन्च किया है साथ ही खास बात यह है कि आॅनलाइन साइट अमेजन डाॅट काॅम (Amazon.com) पर उपलब्ध ही होगा।
फोन के तकनीकी पक्ष की बात करें तो इसमें 1280x720 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का आईपीएस डिसप्ले (IPS Display) है जो कि धूल-मिट्टी से सुरक्षा के लिए वन ग्लास सोल्यूशन (OGS) से लैमिनेट है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। जिसके द्वारा फोन मल्टिटास्किंग (Multitasking), गेम्स व एप्लिकेशन पर बेहतर स्पीड के साथ शानदार परफोर्मेंस देने में सक्षम है।
फोटोग्राफी के लिए जोलो क्यू1011 में बीएसआई सेंसर के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है, वीडियों काॅलिंग (Video calling) की सुविधा के लिए 0.2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। डुअल सिम आधारित इस फोन में 1जीबी रैम तथा 4जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32जीबी तक डाटा स्टोर किया जा सकता है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ (Bluetooth), वाईफाई और यूएसबी आदि शामिल हैं तथा पावर बैकअप के लिए 2250 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी द्वारा जोलो क्यू1011 पर स्पेशल आॅफर (Special offer) भी दिया गया है जिसके अंतर्गत शुरूआत के 3000 उपभोक्ताओं को फोन के साथ 16जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड मुफ्त दिया जाएगा। भारतीय बाजार में अमेजन आॅनलाइन पर उपलब्ध् इस फोन की कीमत 9,999 रुपए है।
Comments
Post a Comment