बर्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (#mobile world congress) के दौरान प्रमुख मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया (#nokia) ने अपने एंडराॅयड फोन (#android phone) के साथ ही कुछ फीचर फोन को भी प्रदर्शित किया था इनमे से ही एक है नोकिया 225 डुअल सिम (#nokia 225 dual sim) जो अब जाकर भारत में उपलब्ध हुआ है ।
बजट फोन की श्रेणी में प्रदर्शित किए गए नोकिया 225 डुअल सिम को आॅफिशियली तौर पर लाॅन्च नहीं किया गया था किंतु नोकिया की साइट पर यह फोन डिस्काउंट आॅफर के साथ 3,199 रुपए में मिल रहा था। किंतु अब कंपनी ने इस फोन को आॅफिशियली तौर पर लाॅन्च कर दिया है और फोन की कीमत मात्र 3,329 रुपए है।
इस फोन की सबसे बड़ी खास बात यह है कि कम बजट का होने के बाद भी इसमें फेसबुक (#facebook) इंटीग्रेशन की सुविधा दी गई है। कपंनी ने सस्ते व बजट फोन में नोकिया 501 के साथ फेसबुक और ट्विटर (#twitter) जैसे सोशल नेटवर्किंग की शुरूआत की थी।
नोकिया 225 डुअल सिम के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 2.8 इंच का डिसप्ले दिया गया है तथा फोन का वजन 100.6 ग्राम है। वहीं फोन में फोटोग्राफी के लिए 2.0 मेगापिक्सल का कैमरा है।
नोकिया आॅपरेटिंग सिस्टम आधारित 225 डुअल सिम में एक्सपेंडेबल मैमोरी (#expandable memory) के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है जिसमें 32 जीबी तक स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए फोन में 1200 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 21 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है।
Comments
Post a Comment