तकनीकी क्षेत्र में लोकप्रियता हासिल करने वाली कंपनी सोनी (Sony) ने हाल ही नया हार्ड डिस्क डिवाइस लाॅन्च किया है। जो कि पोर्टेबल स्टोरेज डिवाइस (portable storage device) के रूप में कार्य करने में सक्षम है जो कि 500 जीबी, 1टीबी और 256 जीबी स्टोरेज की क्षमता रखती है।
पीएसजेड-एचए2टी (PSZ-HA2T) नाम से लाॅन्च की गई इस हार्ड ड्राइव (hard drive) को प्रोफेशनल कार्यो को ध्यान में रखकर बनाया गया है ताकि कार्य को आसानी से जल्द से जल्द किया जा सके।
प्रोफेशनल कार्यो के लिए ऐसी ही हार्ड ड्राइव की आवश्यकता होती है जो कि हाई स्पीड (high speed) द्वारा डाटा स्टोरेज करने के अतिरिक्त कनेक्ट को भी तीव्र गति से ट्रांसफर (data transfer) कर सके।
सोनी के इस हार्ड ड्राइव के द्वारा 120एमबी/एस की स्पीड से डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है। फीचर्स के तौर पर ड्राइव में यूएसबी 3.0 तथा दो फायरवायर 800 पोर्ट दिए गए हैं तथा यह हार्ड ड्राइव विंडोज (windows) और मैक (mac) आॅपरेटिंग के साथ आसानी से कार्य कर सकती है।
ड्राइव में कुछ प्रीइंस्टोलेट फाॅर्मेट साॅफ्टवेयर दिए गए हैं जैसे एचएफएस+, एनटीएफएस और एफएटी32 फाॅर्मेट। भारतीय बाजार में सोनी हार्ड ड्राइव पीएसजेड-एचए2टी की कीमत 1,706 रुपए है।
Comments
Post a Comment