मैं स्मार्टफोन खरीदना चाहती हूं और मेरा बजट 10,000 से 18,000 के बीच है।
मैं असमंजस में हूं कि सोनी, नोकिया (#nokia), सैमसंग (#samsung), लेनोवो (#lenovo) और एचटीसी (#htc) के ब्रांड
में से कौन सा बेहतर है। डिवाइस स्नैपड्रेगन (#snapdragon) आधारित हो तथा 1जीबी रैम की
सुविधा उपलब्ध हो। फोन में अच्छा कैमरा होना चाहिए तो अच्छी क्वालिटी की
इमेज देने में सक्षम हो। साथ ही मैं फोन का उपयोग अपने आॅफिस कार्य के लिए
भी करना चाहती हूं और फोन में व्हाट्सएप (#whatsapp) एप्लिकेशन भी होना चाहिए। कृपया
मुझे बजट के अनुसार कुछ अच्छे डिवाइस का सुझाव दें।
श्वेता त्यागी
आपके द्वारा बताई गईं तकनीकी सुविधाओं व बजट के अनुसार
मैं आपको मोटोरोला मोटो जी (#moto g) लेने की सलाह दूंगा। जिसमें पावरफुल प्रोसेसर (#powerful processor) और
अच्छा डिसप्ले होने के साथ ही बेहतरीन कैमरा क्वालिटी की भी सुविधा
उपलब्ध् है। वहीं यदि आप आॅक्टा कोर प्रोसेसर (#octacore processor) आधारित फोन लेना चाहती हैं तो
माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट (#micromax canvas knight) अच्छा है साथ ही, इसमें दिया गया 16.0 मेगापिक्सल
कैमरा अच्छी इमेज देने में सक्षम है। इसकी कीमत 19,990 रुपए है।
Comments
Post a Comment