स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जोलो ने आखिरकार अपना पहला विंडोज आॅपरेटिंग (windows operating 8.1) आधारित स्मार्टफोन लाॅन्च कर दिया है। जोलो विन क्यू900एस (xolo win Q900s) नाम से लाॅन्च किया गया यह स्मार्टफोन विंडोज आॅपरेटिंग 8.1 पर आधारित है जो कि कंपनी के आॅनलाइन स्टोर (online store) पर 11,999 रुपए में उपलब्ध है।
किंतु आॅनलाइन साइट स्नैपडील (snap deal) पर यह फोन बेहतर डिस्काउंट के साथ 9,999 रुपए में प्री आॅर्डर किया जा सकता है। जोलो विन क्यू900एस में 1280x720 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.7 इंच का आईपीएस डिसप्ले है तथा स्क्रीन को स्क्रैच आदि से बचाव के लिए ओजीएस और ड्रेगन ट्रेल ग्लास से लेमिनेटेड किया गया है।
फोन में क्वालकाॅम (Qualcomm) स्नैपड्रेगन 200 के साथ 1.2 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर (quadcore processor) दिया गया है। फोन में 1जीबी रैम तथा 8जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फ्लैश तथा आॅटाफोकस के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा वीडियो काॅलिंग के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। वहीं कनेक्टिविटी आॅप्शन की बात करें तो जोलो विन क्यू900एस में जीपीएस, 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीआरएस, एज और माइक्रोयूएसबी (Micro USB) दिए गए हैं।
पावर बैकअप के लिए 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 3जी नेटवर्क पर 14 घंटे का टाॅकटाइम तथा 246 घंटे स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। माइक्रोमैक्स (Micromax windows phone) के बाद जोलो दूसरी भारतीय कंपनी ने जिसने विंडोज आधारित फोन बाजार में उतारा है।
जोलो विन क्यू900एस से जुडी जानकारी के लिए जोलो की ऑफिशियली साइट पर क्लिक करें :- https://www.xolo.in/Win-Q900s
Comments
Post a Comment