प्रमुख भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स (#Micromax) ने संजय कपूर (#Sanjay Kapoor)को चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया है। कंपनी में उनकी यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से की गई है।
पिछले एक माह में माइक्रोमैक्स (Micromax) द्वारा यह दूसरी बड़ी नियुक्ति की गई है। इससे पहले 25 मई को कंपनी ने विनीत तनेजा को सीईओ के रूप में नियुक्त किया था।
वैसे तो माइक्रोमैक्स मोबाइल (Micromax Mobile) के क्षेत्र में कदम रखने के साथ ही सुर्खियों में था लेकिन पिछले कुछ सालों से कंपनी काफी लोकप्रियता बटोर रहा है। पिछले साल कंपनी ने भारत में नोकिया, ब्लैकबेरी और एप्पल जैसे बेहतरीन ब्रांड को पीछे छोड़ स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग के बाद दूसरी बड़ी कंपनी बन गई।
नए चेयरमैन के नियुक्ति के बारे में कंपनी के को फाउंडर राहुल शर्मा का कहना है कि ‘हमें इस बात की बेहद खुशी है कि संजय कपूर अब माइक्रोमैक्स का हिस्सा बन गए हैं। भारतीय व्यवसायीक जगत में संजय कपूर बेहद ही सम्मानित व्यक्तियों में से एक हैं और भारत के तकनिकी क्षेत्र में कई बड़ी उप्पलब्ध्यिों में उनका योगदान रहा है। हमें आशा है कि उनकी नेतृत्व क्षमता और कुशल क्रिया कलापों के बदौलत माइक्रोमैक्स न सिर्फ भारत नंबर एक की हार्डवेयर कंपनी के रूप में स्थापित होगी बल्कि वैश्विक स्तर पर भी हम बेहतर करेंगे।’
गौरतलब है कि माइक्रोमैक्स से पहले संयज कई नामी गिरामी कंपनियों में अपना योगदान दे चुक हैं। वर्ष 2010 से लेकर मार्च तक वे भारत की नंबर एक सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में सीईओ, इंडिया एंड साउथ ऐशिया के पद पर पदस्थ थे। इसके अलवा संजय जीएसएमए (GSMA) से भी जुड़े रहे हैं।
Comments
Post a Comment