मैं सैमसंग गैलेक्सी (samsung galaxy) सीरीज का फोन खरीदना चाहती हूं किंतु एंडराॅयड (Android) वर्जन
को लेकर असमंजस में हूं। क्या आप एंडराॅयड 4.0, 4.1 और 4.2 में अंतर बता
सकते हैं। इनमें से बेहतरीन कौन सा है। मेरा बजट 9,000 से 10,000 रुपए है
साथ ही मैं ऐसा डिवाइस चाहती हूं जिसमें एलईडी फ्लैश (Led flash) के साथ 5.0 मेगापिक्सल
का कैमरा मौजूद हो। क्या सैमसंग अन्य ब्रांड के बजाय अधिक बेहतर है या
इससे अच्छा कोई विकल्प हो तो बताएं।
-तनुश्री रूक्मिनी
एंडराॅयड अलग-अलग वर्जन में अलग फीचर्स के साथ उपलब्ध है। फिलहाल एंडराॅयड
4.4 किटकैट नया वर्जन है तथा इस पर नए गूगल कैमरा एप का उपयोग कर सकते हैं।
एंडराॅयड 4.4 किटकैट शानदार परफाॅर्मेंस देने में सक्षम है। हम आपको यह तो
नहीं कहेंगे कि सैमसंग अन्य ब्रांड के बजाय अधिक टिकाऊ है क्योंकि बाजार
में इसकी प्रतिस्पर्धा में कई ब्रांड उपलब्ध हैं। आपके बजट के मुताबिक
नोकिया लुमिया 630 लेने की सलाह दूंगा जो कि विंडोज आधारित फोन है और आपकी
आवश्यकताओं पर खरा उतरने में सक्षम है। लुमिया 630 की कीमत 10,499 रुपए है।
Comments
Post a Comment