सैमसंग एस सीरीज का पांचवां योद्धा।
हर
साल सैमसंग गैलेक्सी एस (Samsung galaxy S) सीरीज में एक फोन लाॅन्च करती है। कंपनी की एस
सीरीज का फोन न सिर्फ एडवांस होता है बल्कि हार्डवेयर के मामले में भी काफी
ताकतवर होता है। पिछले साल कंपनी ने आॅक्टाकोर के (Octa-core Processor) साथ एस5 (Samsung galaxy S) पेश किया था
जबकि इस साल गैलेक्सी एस5 माॅडल को सैमसंग ने पेश किया है। फोन हार्डवेयर
के मामले में शानदार है इसमें कोई शक नहीं लेकिन सैमसंग के गैलेक्सी (Samsung Galaxy) फोन के
साथ सबसे बड़ा सवाल एक ही है कि लुक के मामले में फोन कितना अलग है। इसलिए
सबसे पहले हम बात करते हैं लुक की।
खूबी
शानदार हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन।
बेहतर कैमरा क्वालिटी।
अच्छा बैटरी बैकअप।
अच्छा बैटरी बैकअप।
खामी
थोड़ा कीमती।
साधरण क्वालिटी।
पुराना गैलेक्सी
हालांकि ऐसा नहीं है कि फोन देखने में स्मार्ट नहीं है। स्लीक डिजाइन का यह फोन 5.1 इंच स्क्रीन
के बावजूद देखने में बड़ा नहीं लगता और आसानी से हथेली में आ जाता है। फोन
की मोटाई मात्रा 8.1 एमएम है। परंतु एक बात जो ध्यान देने लायक है यह कि
गैलेक्सी एस4 की अपेक्षा एस5 कहीं ज्यादा मोटा है। फोन के बाएं पैनल में
वाॅल्यूम राॅकर दिया गया है जबकि दाएं पैनल में पावर/स्क्रीन लाॅक बटन दिया
गया है। उपरी पैनल में 3.5 एमएम आॅडियो जैक दिया गया है और निचले पैनल में
यूएसबी/चार्जर स्लाॅट उपलब्ध है।
नई ताकत
फोन की लुक में भले आप कमियां निकाल सकते हैं लेकिन हार्डवेयर के मामले में इसमें कोई कमी नहीं कही जा सकती है। फोन में 5.1 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है। फोन का डिसप्ले बहुत ही शानदार है। एस 4 की तरह गैलेक्सी एस5 को भी आॅक्टाकोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। फोन में 1.9 गीगाहट्र्ज और 1.3 गीगाहट्र्ज के दो प्रोसेसर दिए गए हैं। फोन बेहद स्मार्ट और तेज है। प्रोसेसर के बाद मैमोरी पर गौर करें तो एस5 में 16 जीबी इंटरनल मैमोरी है और 2 जीबी का रैम दी गई है। इसमें कार्ड सपोर्ट है और आप 128 जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
फोन में कनेक्टिविटी के लिए एनएफसी(NFC), जीपीएस(GPS), वाई-फाई(WiFi), ब्लूटूथ (Bluetooth)और इन्फ़्रारेड (Infrared)भी है। इन्फ़्रारेड के माध्यम से आप अपनी टीवी और एसी सहित अन्य डिवायस को कंट्रोल कर सकते हैं जिसमें रिमोट होता है। एक्सपीरिया जेड2 की तरह गैलेक्सी एस5 भी धूल और पानी से बेअसर है। वहीं फोन के पिछल पैनल में हार्टबीट सेंसर भी दिया गया है। हालांकि फोन के उपयोग के दौरान हमने इसे जांचने की कोशिश की तो हर बार अलग-अलग तरह के परिणाम मिले।
नई ताकत
फोन की लुक में भले आप कमियां निकाल सकते हैं लेकिन हार्डवेयर के मामले में इसमें कोई कमी नहीं कही जा सकती है। फोन में 5.1 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है। फोन का डिसप्ले बहुत ही शानदार है। एस 4 की तरह गैलेक्सी एस5 को भी आॅक्टाकोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। फोन में 1.9 गीगाहट्र्ज और 1.3 गीगाहट्र्ज के दो प्रोसेसर दिए गए हैं। फोन बेहद स्मार्ट और तेज है। प्रोसेसर के बाद मैमोरी पर गौर करें तो एस5 में 16 जीबी इंटरनल मैमोरी है और 2 जीबी का रैम दी गई है। इसमें कार्ड सपोर्ट है और आप 128 जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
फोन में कनेक्टिविटी के लिए एनएफसी(NFC), जीपीएस(GPS), वाई-फाई(WiFi), ब्लूटूथ (Bluetooth)और इन्फ़्रारेड (Infrared)भी है। इन्फ़्रारेड के माध्यम से आप अपनी टीवी और एसी सहित अन्य डिवायस को कंट्रोल कर सकते हैं जिसमें रिमोट होता है। एक्सपीरिया जेड2 की तरह गैलेक्सी एस5 भी धूल और पानी से बेअसर है। वहीं फोन के पिछल पैनल में हार्टबीट सेंसर भी दिया गया है। हालांकि फोन के उपयोग के दौरान हमने इसे जांचने की कोशिश की तो हर बार अलग-अलग तरह के परिणाम मिले।
दो बातें
1 सैमसंग ने गैलेक्सी एस5 के साथ हार्टबीट सेंसर पेश किया है। यह सेंसर दिल की धड़कन बाताने में सक्षम है। फोन के प्रयोग के दौरान हमने भी कई बार इस सेंसर के माध्यम से हार्टबीट जांचनी चाही और हर बार नतीजा अलग मिलता था। अधिकतर कोशिशों में यह हार्टबीट ज्यादा ही बताथा था।
2 हाल के दिनों में सैमसंग ने अपने सभी फ्लैगशिप फोन का एक कम रेंज संस्करण को नियो नाम से पेश किया है। सबसे पहले चैंप, फिर नोट, ग्रांड और फिर एस3 का नियो संस्करण लाॅन्च कर दिया गया है। ऐसे में कल यदि एस 5 का भी नियो संस्करण सैमसंग लाॅन्च करे तो इसमें कोई हैरत नहीं होगी।
बेहद स्मार्ट
एस सीरीज का यह फोन हार्डवेयर के साथ सॉफ्टवेयर के मामले में भी शानदार है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट आधारित यह फोन न सिर्फ तेज है बल्कि उपयोग में आसान भी है। फोन मल्टीविंडोज के अलावा भारी-भरकम हाईडेफिनेशन गेम को भी हैंडल करने में सक्षम हैै। एक चीज जो महसूस हुई यह कि शायद अब सैमसंग को टचविज इंटरफेस में कुछ बदलाव करने की जरूरत है। गैलेक्सी एस5 में 16.0 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे से ली गई पिक्चर की क्वालिटी बेहद ही शानदार मिली। यहां तक कहा जा सकता है कि एस4 की अपेक्षा गैलेक्सी एस5 का कैमरा बेहतर है। हालांकि इसकी बराबरी आप नोकिया लुमिया 1020 से नहीं कर सकते लेकिन 16 मेगापिक्सल में सबसे बेहतर कैमरा फोन में से एक कहा जा सकता है। रही बात म्यूजिक क्वालिटी की तो वहां भी आपको कोई शिकायत नहीं मिलेगी।
क्यों खरीदें
सैमसंग गैलेक्सी एस5 (Samsung Galaxy S5) को सबसे बेहतर स्मार्टफोन में से एक गिना जा सकता है। मल्टीटास्किंग, पिक्चर क्वालिटी, डिसप्ले और हार्डवेयर सब कुछ बेहतर है।
इस लेख को इंग्लिश में पढ़ें- http://www.mymobile.co.in/reviews/androids-new-flagship
क्यों न खरीदें
बेहद कीमती कहा जाएगा। हार्डवेयर के मामले में एस4 के समान ही है और लुक में भी नया नहीं है। जबकि आज दोनों फोन की कीमत में लगभग 20 हजार का फर्क है। फोन को न खरीदने करने का सबसे बड़ा कारण यही हो सकता है।
विकल्प
सैमसंग गैलेक्सी एस5 की कीमत 50,000 रुपए है। विकल्प के तौर पर सोनी एक्सपीरिया जेड2 और एचटीसी वन (एम8) देखा जा सकता है दोनों फोन की कीमत 49,990 रुपए है।
Samsung Galsxy S5 Full phone specifications
आकारः 142 x 72.5 x 8.1 एमएम
वजनः 145 ग्राम
मैमोरीः 16जीबी, माइक्रोएसडी
बैटरीः ली-पो 2,800 एमएएच
स्क्रीनः 5.1 इंच, कपैसिटिव
टाॅकटाइम/स्टैंडबाॅय (घंटे): 21/390
ब्लूटूथ/वाईफाईः हां/हां
फोनबुक क्षमताः शेयर्ड
जीपीआरएस/3जीः हां/हां
कैमराः 16 मेगापिक्सल
फ्रीक्वेंसीः क्वाड-बैंड
अन्यः फिंगर प्रिंट स्कैनर, आॅक्टाकोर प्रोसेसर।
50,000 रुपए
आखिरी फैसला
रूपरंग- 8/10
विशेषताएं- 9/10
कार्यक्षमता- 8/10
प्रयोग में सुविधा- 9/10
पैसे की वसूली- 7/10
कुल- 82%
Comments
Post a Comment