स्मार्टफोन बाजार में ऐसी कई कंपनियां है जो बजट व तकनीक से लैस स्मार्टफोन लेकर आई हैं उन्हीं में से एक है भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैलकाॅन (#celkon)।
सैनकाॅन ने कैंपस (#campus) सीरीज पोर्टफोलियों में एक और स्मार्टफोन शामिल करते हुए कैंपस ए35के (#celkon campus a35k) लाॅन्च किया है।
कैंपस ए35के स्मार्टफोन में खास बात यह है कि एंडराॅयड (#android) के नए आॅपरेटिंग किटकैट 4.4 (#android kitkat) पर आधारित है।
कम बजट का यह स्मार्टफोन आधुनिक तकनीकों से लैस है जो कि आज उपभोक्ताओं की पसंद बन चुके हैं। इस फोन को आॅनलाइन साइट स्नैपडील (#snapdeal) पर मात्र 2,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।
सैलकाॅन कैंपस ए35के कम बजट में भी 3जी नेटवर्क (#3G network) सपोर्ट की सुविधा देता है तथा 3.5 इंच का डिसप्ले दिया गया है। फोन में 1 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर तथा 256 एमबी रैम उपलब्ध है।
डुअल सिम (#dual sim) आधारित इस फोन में 512 आंतरिक मैमोरी के अलावा 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोरेज की भी सुविधा है।
कैंपस ए35के स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 3.2 मेगापिक्सल रियर कैमरा है और वीडियो काॅलिंग (#video calling) के लिए 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर फोन में ब्लूटूथ (#bluetooth), वाईफाई (#wifi), माइक्रो यूएसबी (#micro usb), जीपीएस (#GPS) और 3जी दिए गए हैं।
Comments
Post a Comment