भारत में खेल प्रेमियो की संख्या में कोई कमी नहीं है ऐसा शायद ही कोई घर हों जहां खेल प्रेमी न मिलें। इसीलिए स्पोर्ट चैनल की भी भरमार है और अब डिजीटल स्पोर्ट की श्रेणी में मल्टी स्क्रीन मीडिया ने लिव स्पोर्टस (#LIV Sports) चैनल की घोषणा की है जिसे www.LIVSports.in पर देख सकते हैं।
इसे मुख्य रुप से ऐसे उपभोक्ताओं व खेल प्रेमियों को ध्यान में रखकर लाॅन्च किया गया है जिनका काम के कारण अधिकतर समय कंप्यूटर व लैपटाॅप पर ही गुजरता है। जिस कारण वह अपना पसंदीदा खेल नहीं देख पाते। लीव स्पोर्टस का लक्ष्य दर्शकों को केवल खेल से ही नहीं बल्कि मनोरंजन से भी जोड़े रखना है।
सोनी लीव इंटरटेनमेंट के साथ मिलकर शुरू किए गए लिव स्पोर्टस पर फीफा वर्ल्ड कप (#FIFA world cup) देख सकते हैं जो कि 12 जून 2014 को शुरू होने वाला है।
इस पर आपको लाइव शो (#live show) देखने के अतिरिक्त मैच से जुड़ा पसंदीदा कंटेट देख सकते हैं साथ ही काफी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
एनपी सिंह, सीईओ, मल्टि स्क्रीन मीडिया का कहना है कि ‘खेल प्रेमियों के लिए यह काफी महत्वपूर्ण है लिव स्पोर्टस के द्वारा हमारा उद्देश्य उपभोक्ताओं को उच्च क्वालिटी (#high quality) के मैच के साथ ही सूचनापरक डाटा व कंटेट मुहैया कराना है।’
फीफा वर्ल्ड कप के दौरान फुटबाॅल खेल प्रशंसक सोनी लीव इंटरटेनमेंट पर कुछ फीचर्स व कंटेट का आनंद ले सकते हैं जिसमें चार अलग कैमरा एंगल के साथ लाइव मैच (#live match with four camera angle) तो शामिल है ही साथ ही फुटबाॅल वीडियो, न्यूज व एडिटोरियल, मैच के हाइलाइट्स, बेस्ट गोल, मैच की जगह व समय आदि।
Comments
Post a Comment