भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स (#micromax) उपभोक्ताओं के मध्य अपने एंडराॅयड (Android) आधारित स्मार्टफोंस को लेकर काफी प्रचलित है। वहीं अब कंपनी ने विंडोज (#windows) आधारित फोन बाजार में भी प्रवेश किया है।
इस श्रेणी में कंपनी ने विंडोज 8.1 (#windows 8.1) आॅपरेटिंग आधारित माइक्रोमैक्स कैनवस विन डब्ल्यू092 (#canvas win w092) तथा डब्ल्यू121 (#canvas win w121) नाम से दो स्मार्टफोन लाॅन्च किए हैं।
दोनों ही फोन डुअल सिम (#dual sim) आधारित हैं तथा फोन के तकनीकी पक्ष की बात करें तो डब्ल्यू 121 में 720x1280 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले (#ips display) दिया गया है तथा क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन (#qualcomm snapdragon) चिपसेट के साथ 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर(#quadcore) प्रोसेसर है।
माइक्रोमैक्स विन कैनवस में 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी रोम है वहीं एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी के द्वारा 32 जीबी तक डाटा स्टोर किया जा सकता है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ फोटोग्राफी के लिए 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है तथा वीडियो काॅलिंग के 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए माइक्रोमैक्स कैनवस विन में 2,000 एमएएच बैटरी दी गई है।
वहीं माइक्रोमैक्स कैनवस विन डब्ल्यू092 मेें 480x800 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.0 इंच का आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर क्वालकाॅम प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 200 एसओसी तथा 1जीबी रैम है। 8जीबी इंबिल्ट मैमोरी (#inbuilt memory) के अलावा कार्ड स्लाॅट भी उपलब्ध है जिसमें 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोरेज की सुविधा है।
फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा तथा पावर बैकअप के लिए कैनवस विन डब्ल्यू092 में 1,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। भारतीय बाजार में कैनवस विन डब्ल्यू092 की कीमत 6,500 तथा कैनवस विन डब्ल्यू121 की 9,500 रुपए है।
Comments
Post a Comment