ब्रिक्स गेम अब नए अंदाज में।
ब्रिक्स गेम बहुत ही पुराना है और कंप्यूटर के बाद मोबाइल पर भी इसने काफी लोकप्रियता बटोरी। परंतु टच स्क्रीन आने से मोबाइल में यह गेम गायब-सा हो गया था।
कुछ थे तो, पर बहुत अच्छे नहीं कहे जा सकते थे। परंतु स्मैश (#Smash) आपको नया अहसास कराने में सक्षम है। गेम (Mobile Game) न सिर्फ बेहतर है बल्कि खेलने में बेहद मनोरंजक भी। आप घंटों इसके साथ टाइम पास कर सकते हैं।
हालांकि मोबाइल गेम स्मैश (Smash) में आपको पुराने अंदाज में ही तख्ती और बाॅल की मदद से ऊपर दी गईं ईंटें तोड़नी हैं लेकिन टच स्क्रीन में यह गेम पहले की अपेक्षा काफी बेहतर हो गया है। गेम में दो मोड हैं- चैलेंज और अकार्डे।
अकार्डे कभी न खत्म होने वाला भाग है और इसमें आप जब तक जी चाहें लगातार खेल सकते हैं। खेलनेे के दौरान आपको अलग-अलग शक्तियां मिलती रहेंगी जो कुछ समय बाद खत्म हो जाएंगी। वहीं कुछ ऐसी भी चीजें आएंगी जो आपको नुकसान पहुंचा सकती हैं। इनसे आपको तख्ती को बचाना भी है।
चैलेंज मोड में कई भाग दिए गए हैं और भाग के अंदर भाग हैं। यहां आपको लगातार नहीं खेलना है बल्कि हर भाग को एक-एक कर पार करना है। भाग पार करने के बाद आपको प्वाइंट और स्टार रेटिंग भी दी जाएगी। सबसे बेहतर खेलने पर आपको तीन स्टार मिलेंगे।
यदि आपने पहले से ब्रिक्स गेम खेला रखा है तो इसे खेलने में आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी। आपके पास तीन जीवन रेखा होंगी। तीनों खत्म होने पर ही गेम ओवर होता है। चैलेंज मोड में गैलेक्सी1 और गैलेक्सी2 करके कुल छह गैलेक्सी हैं और हर गैलेक्सी में 20 भाग हैं। एक गैलेक्सी पार करने पर ही आप दूसरा गेम खेल सकते हैं।
गेम शानदार है और ग्राफिक्स बहुत अच्छे। बैकग्राउंड म्यूजिक दिया गया है लेकिन उसकी कोई खास जरूरत महसूस नहीं होती। कमी यह कही जाएगी कि स्क्रीन पर खेलते समय आपकी उंगलियों से ही तख्ती छुप जाएगी। अक्सर आप गलतियां कर बैठेंगे। इसके अलावा कोई खास परेशानी नहीं हुई।
स्मैश आपके लिए बेहतर टाइमपास हो सकता है। एंडराॅयड प्ले स्टोर (Play Store) से इसे मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। हमने इस गेम का परीक्षण जियोनी ईलाफ ई7 (Gionee Elife E7) पर किया।
ब्रिक्स गेम बहुत ही पुराना है और कंप्यूटर के बाद मोबाइल पर भी इसने काफी लोकप्रियता बटोरी। परंतु टच स्क्रीन आने से मोबाइल में यह गेम गायब-सा हो गया था।
कुछ थे तो, पर बहुत अच्छे नहीं कहे जा सकते थे। परंतु स्मैश (#Smash) आपको नया अहसास कराने में सक्षम है। गेम (Mobile Game) न सिर्फ बेहतर है बल्कि खेलने में बेहद मनोरंजक भी। आप घंटों इसके साथ टाइम पास कर सकते हैं।
हालांकि मोबाइल गेम स्मैश (Smash) में आपको पुराने अंदाज में ही तख्ती और बाॅल की मदद से ऊपर दी गईं ईंटें तोड़नी हैं लेकिन टच स्क्रीन में यह गेम पहले की अपेक्षा काफी बेहतर हो गया है। गेम में दो मोड हैं- चैलेंज और अकार्डे।
अकार्डे कभी न खत्म होने वाला भाग है और इसमें आप जब तक जी चाहें लगातार खेल सकते हैं। खेलनेे के दौरान आपको अलग-अलग शक्तियां मिलती रहेंगी जो कुछ समय बाद खत्म हो जाएंगी। वहीं कुछ ऐसी भी चीजें आएंगी जो आपको नुकसान पहुंचा सकती हैं। इनसे आपको तख्ती को बचाना भी है।
चैलेंज मोड में कई भाग दिए गए हैं और भाग के अंदर भाग हैं। यहां आपको लगातार नहीं खेलना है बल्कि हर भाग को एक-एक कर पार करना है। भाग पार करने के बाद आपको प्वाइंट और स्टार रेटिंग भी दी जाएगी। सबसे बेहतर खेलने पर आपको तीन स्टार मिलेंगे।
यदि आपने पहले से ब्रिक्स गेम खेला रखा है तो इसे खेलने में आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी। आपके पास तीन जीवन रेखा होंगी। तीनों खत्म होने पर ही गेम ओवर होता है। चैलेंज मोड में गैलेक्सी1 और गैलेक्सी2 करके कुल छह गैलेक्सी हैं और हर गैलेक्सी में 20 भाग हैं। एक गैलेक्सी पार करने पर ही आप दूसरा गेम खेल सकते हैं।
गेम शानदार है और ग्राफिक्स बहुत अच्छे। बैकग्राउंड म्यूजिक दिया गया है लेकिन उसकी कोई खास जरूरत महसूस नहीं होती। कमी यह कही जाएगी कि स्क्रीन पर खेलते समय आपकी उंगलियों से ही तख्ती छुप जाएगी। अक्सर आप गलतियां कर बैठेंगे। इसके अलावा कोई खास परेशानी नहीं हुई।
स्मैश आपके लिए बेहतर टाइमपास हो सकता है। एंडराॅयड प्ले स्टोर (Play Store) से इसे मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। हमने इस गेम का परीक्षण जियोनी ईलाफ ई7 (Gionee Elife E7) पर किया।
Comments
Post a Comment