कार रेसिंग का ऐसा अंदाज आपने देखा नहीं होगा।
मोबाइल में अब तक आपने बहुत से कार रेस गेम खेले होंगे लेकिन अस्फाल्ट 8 (Asfalt 8) शायद सबसे अलग और बेहतर है। ऐसा नहीं है कि गेम खेलने का अंदाज सबसे अलग है बल्कि ग्राफिक्स इतना शानदार है कि आप बार-बार इसे खेलना चाहेंगे।
मोबाइल गेम अस्फाल्ट 8 (Asfalt 8) लगभग 1 जीबी का है इसलिए फोन में यदि मैमोरी ज्यादा है तभी डाउनलोड करें। कम मैमोरी वाले फोन में थोड़ी समस्या हो सकती है। वहीं डुअल कोर प्रोसेसर (#dual core processor) वाले फोन पर ही यह चल सकता है और लेकिन क्वाडकोर प्रोसेसर वाले फोन पर ज्यादा बेहतर तरीके से प्ले होगा।
गेम में क्लासिक एनवीडिया (#Nvedia) और डी क्लास सहित कई मोड और सीन हैं। हालांकि हर किसी में खेलने का तरीका एक ही है लेकिन ट्रैक और सीन बदल जाने से खेलने में थोड़ी मुश्किल होती है। मोशन आधारित इस गेम में कई फीचर टच से भी कार्य करता है। जब आप गेम खेल रहे होते हैं तो मोशन कार को कंट्रोल करते वक्त ऐसा अहसास होगा जैसे आपने कार की स्टेयरिंग पकड़ रखी है।
ग्राफिक्स (#graphics) इतने शानदार हैं कि वास्तविक रेसिंग का अहसास कराता है। वहीं बैकग्राउंट म्यूजिक भी आपको और खेलने के लिए प्रेरित करेगा। गेम में आप क्विक रेस में अकेले भी ट्रैक ट्रैक पर गाड़ी चला सकते हैं। वहीं रेसिंग (#racing) में कई लोगों के साथ प्रतियोगिता करने का भी आॅप्शन दिया गया है।
रेस के दौरान किसी भी तरह की टक्कर होने पर स्लो मोशन में दिखाएगा और यह दृश्य इतना शानदार लगेगा कि शायद उसे देखने के लिए आप बार-बार टक्कर मारेंगे। कार को रेस देने के लिए आप स्क्रीन टच कर सकते हैं। वहीं रेस के दौरान भी आपको रह-रह कर कुछ पावर मिलेगी।
आप
चाहें तो कार बदल सकते हैं लेकिन उसके लिए पैसे खर्च करने होंगे। ये पैसे
आप रेस के दौरान जीत कर प्राप्त कर सकते हैं अन्यथा वाॅलेट से खरीदारी कर
सकते हैं। कुल मिलाकर गेम का अहसास बहुत बेहतर रहा।
गेम में कमी यह कही जा सकती है कि शुरुआत में रेस समझने में आपको परेशानी आ सकती है। वहीं गेम खेलने के दौरान भारी भरकम ग्राफिक्स की वजह से डिवायस काफी गर्म होता है और बैटरी भी तेजी से खत्म होती है।
विंडोज फोन (#windows phone) के लिए यह पहले पेड था लेकिन अब मुफ्त में उपलब्ध हो चुका है। हमने नोकिया लुमिया 920 (#nokia lumia 920) पर इसे खेला और यह बेहतर अहसास कराने में सक्षम था।
मोबाइल में अब तक आपने बहुत से कार रेस गेम खेले होंगे लेकिन अस्फाल्ट 8 (Asfalt 8) शायद सबसे अलग और बेहतर है। ऐसा नहीं है कि गेम खेलने का अंदाज सबसे अलग है बल्कि ग्राफिक्स इतना शानदार है कि आप बार-बार इसे खेलना चाहेंगे।
मोबाइल गेम अस्फाल्ट 8 (Asfalt 8) लगभग 1 जीबी का है इसलिए फोन में यदि मैमोरी ज्यादा है तभी डाउनलोड करें। कम मैमोरी वाले फोन में थोड़ी समस्या हो सकती है। वहीं डुअल कोर प्रोसेसर (#dual core processor) वाले फोन पर ही यह चल सकता है और लेकिन क्वाडकोर प्रोसेसर वाले फोन पर ज्यादा बेहतर तरीके से प्ले होगा।
गेम में क्लासिक एनवीडिया (#Nvedia) और डी क्लास सहित कई मोड और सीन हैं। हालांकि हर किसी में खेलने का तरीका एक ही है लेकिन ट्रैक और सीन बदल जाने से खेलने में थोड़ी मुश्किल होती है। मोशन आधारित इस गेम में कई फीचर टच से भी कार्य करता है। जब आप गेम खेल रहे होते हैं तो मोशन कार को कंट्रोल करते वक्त ऐसा अहसास होगा जैसे आपने कार की स्टेयरिंग पकड़ रखी है।
ग्राफिक्स (#graphics) इतने शानदार हैं कि वास्तविक रेसिंग का अहसास कराता है। वहीं बैकग्राउंट म्यूजिक भी आपको और खेलने के लिए प्रेरित करेगा। गेम में आप क्विक रेस में अकेले भी ट्रैक ट्रैक पर गाड़ी चला सकते हैं। वहीं रेसिंग (#racing) में कई लोगों के साथ प्रतियोगिता करने का भी आॅप्शन दिया गया है।
रेस के दौरान किसी भी तरह की टक्कर होने पर स्लो मोशन में दिखाएगा और यह दृश्य इतना शानदार लगेगा कि शायद उसे देखने के लिए आप बार-बार टक्कर मारेंगे। कार को रेस देने के लिए आप स्क्रीन टच कर सकते हैं। वहीं रेस के दौरान भी आपको रह-रह कर कुछ पावर मिलेगी।
गेम में कमी यह कही जा सकती है कि शुरुआत में रेस समझने में आपको परेशानी आ सकती है। वहीं गेम खेलने के दौरान भारी भरकम ग्राफिक्स की वजह से डिवायस काफी गर्म होता है और बैटरी भी तेजी से खत्म होती है।
विंडोज फोन (#windows phone) के लिए यह पहले पेड था लेकिन अब मुफ्त में उपलब्ध हो चुका है। हमने नोकिया लुमिया 920 (#nokia lumia 920) पर इसे खेला और यह बेहतर अहसास कराने में सक्षम था।
बहुत ज्ञान वर्धक है आपकी यह रचना है, मैं स्वास्थ्य से संबंधित कार्य करता हूं यदि आप देखना चाहे तो यहां पर click Health knowledge in hindi करें और इसे अधिक से अधिक लोग के पास share करें ताकि यह रचना अधिक से अधिक लोग पढ़ सकें और लाभ प्राप्त कर सके।
ReplyDelete