ताकत और स्टाइल का बेजोड़ संगम।
कुछ माह पहले फैबलेट श्रेणी में नोकिया ने दो फोन लुमिया 1320 (Nokia Lumia 1320) और लुमिया 1520 (Nokia Lumia 1320) को पेश किया था। 1520 जहां बेहद ही महंगा फोन है। वहीं 1320 को कंपनी ने कम रेंज में पेश किया है। 6 इंच (6") की डिसप्ले में फिलहाल भारत में मात्रा दो ही डिवायस हैं जो विंडोज आॅपरेटिंग (windows Phone) के साथ उपलब्ध हैं जबकि एंडराॅयड (Android) में सैमसंग (Samsung) और सोनी (Sony) के अलावा भी कुछ फोन उपलब्ध हैं। परंतु सवाल यही है कि क्या विंडोज आॅपरेटिंग आधारित ये डिवायस इतने दमदार हैं कि फैबलेट श्रेणी में एंडराॅयड के चक्रव्यूह को तोड़ सकें। इस अंक में हमने नोकिया लुमिया 1320 का परीक्षण किया है। सबसे पहले नजर डालते हैं फोन के लुक पर।
खूबी
शानदार क्वालिटी।
बजट विंडोज पफैबलेट।
फ्री एप्लिकेशन।
खामी
थोड़ा बड़ा।
डुअल कोर प्रोसेसर।
5.0 मेगापिक्सल कैमरा।
लुक
बड़ी स्क्रीन का यह डिवायस देखने में स्टाइलिश और बेहतर है। लुक के मामले में कहा जा सकता है कि लुमिया 1320 लुमिया ((Nokia Lumia 1320) 1520 ((Nokia Lumia 1320) से बहुत अलग नहीं है। नोकिया लुमिया 1520 के मुकाबले 1320 कीमत लगभग आधी है लेकिन कहा जा सकता कि कंपनी ने फोन की क्वालिटी में कोई समझौता नहीं किया है। फोन की बिल्ड क्वालिटी बहुत अच्छी है।
जहां तक वजन की बात है तो बहुत भारी नहीं कहा जाएगा। फोन का वजन 220 ग्राम है। 6 इंच की एक फैबलेट में आप इतने वजन तक की आशा तो कर ही सकते हैं। हां, फोन थोड़ा बड़ा जरूर कहा जाएगा। इसकी लंबाई 164.2 एमएम है। अन्य नोकिया फोन की तरह यह भी भारत में कई आकर्षक रंगों में उपलब्ध है।
हार्डवेयर
लुमिया 1520 में जहां फुल एचडी डिसप्ले देखने को मिला था, वहीं 1320 में 1280 पिक्सल रेजल्यूशन की स्क्रीन है। बावजूद इसके डिसप्ले अच्छा है। फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास3 प्रोटेक्टेड है। इसका टच अनुभव बहुत अच्छा है और बड़ी स्क्रीन के साथ उपयोग में बेहतर भी लगा। हालांकि बड़ी स्क्रीन की वजह से छोटी हथेली होने पर समस्या हो सकती है।
नोकिया लुमिया 1520 में जहां 2.2 गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन एस4 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं 1320 में आपको 1.7 गीगाहट्र्ज का डुअलकोर क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन एस4 प्रोसेसर मिलेगा। फोन में 1 जीबी की रैम मैमोरी है और 8 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। बड़ी स्क्रीन के बावजूद आपको फोन की बैटरी से कोई परेशानी नहीं होगी। डिवायस में 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है और बैटरी बैकअप बहुत ही शानदार है।
हालांकि डुअलकोर प्रोसेसर के बावजूद परफाॅर्मेंस में कोई कमी नहीं मिली। फोन बेहतर तरीके से कार्य करने में सक्षम है। हां, यदि 2 जीबी रैम होती तो ज्यादा बेहतर कहा जाता। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3जी है लेकिन इस फोन में एनएफसी नहीं है।
दो बातें
1 नोकिया शुरू से ही महंगे फ्लैगशिप माॅडल के बाद उसी सीरीज में कम रेंज का फोन पेश करता आया है। नोकिया एन95 के बाद नोकिया एन73, नोकिया ई71 के बाद नोकिया ई63। अब कंपनी, लुमिया 1520 का ही सस्ता संस्करण लुमिया 1320 लेकर आई है।
2 पिछले कुछ फोन जैसे नोकिया लुमिया 1520, लुमिया 525 और आशा 502 को कंपनी ने ग्लासी फिनिश बाॅडी के साथ पेश किए था। जबकि इसके पहले के फोन की बाॅडी मैट फिनिश थी। परंतु लुमिया 1320 फिर से मैट फिनिश में पेश किया गया है और हमें यह बेहतर भी लगा। इस पर उंगलियों के निशान नहीं पड़ते।
सॉफ्टवेयर
नोकिया लुमिया 1320 को विंडोज फोन 8 पर पेश किया गया है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि फोन को विंडोज ब्लैक अपडेट के साथ पेश किया गया है ऐसे में अब आपको एफएम रेडियो भी मिलेगा। विंडोज के बेहतर इंटीग्रेशन के साथ आपको नोकिया एप्लिकेशन भी देखने को मिलेंगे। फोन में स्काई ड्राइव (अब वन ड्राइव) का बेहतर इंटीग्रेशन है। इतना ही नहीं माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस स्विट भी है। आप डाॅक्यूमेंट, एक्सेल और पावर प्वाइंट बना सकते हैं और उन्हें एडिट भी कर सकते हैं। आप फाइल को सीधे स्काई ड्राइव पर भी सुरक्षित रख सकते हैं। फोन में स्टोरेज के अलावा 7 जीबी का स्काई ड्रावइ क्लाउड स्टोरेज भी मुफ्त मिलेगा। इसके साथ ही फोन में नोकिया म्यूजिक, नोकिया ड्राइव और हियर ड्राइव सहित कई अन्य बेहतर एप्लिकेशन भी मिलेंगे। मिक्स रेडियो और नोकिया कैमरा एप्स भी दिया गया है।
मल्टीमीडिया
नोकिया लुमिया 1320 में 5.0 मेगापिक्सल का कैमरा। हमें कैमरे से कोई शिकायत नहीं है। पिक्चर क्वालिटी अच्छी मिली और नोकिया कैमरा होना इसकी उपयोगिता को और बढ़ता है। परंतु फोन की कीमत को देखते हुए हम 8.0 मेगापिक्सल कैमरे की आशा तो कर ही सकते हैं। सेकेंडरी कैमरा वीजीए रेजल्यूशन का है। फोन की म्यूजिक क्वालिटी अच्छी है और ईयरफोन पर बहुत अच्छी। एफएम रिसेप्शन भी बेहतर रहा।
क्यों खरीदें
कीमत के लिहाज से इसे बहुत ही बेहतर कहा जाएगा। परफाॅर्मेंस के मामले में यह बेहतर है और क्वालिटी भी अच्छी है। फोन के साथ ढेर सारे एप्लिकेशन मुफ्रत हैं। इंटरनेट और आॅपिफस कार्यों के लिए यह शानदार है। वहीं वीडियो का अनुभव भी बेहतर कहा जा सकता है।
क्यों न खरीदें
एक हाथ से उपयोग में असहज है। वहीं कैमरा मात्रा 5.0 मेगापिक्सल का है। विंडोज स्टोर पर एप्लिकेशन तो हैं लेकिन कई सारे एप्लिकेशन पिफलहाल इस डिवायस के साथ आॅप्टिमाइज नहीं हैं।
विकल्प
नोकिया लुमिया 1320 की कीमत 23,990 रुपए है। पफैबलेट श्रेणी में सैमसंग मेगा 6.1 को देखा जा सकता है जिसकी कीमत 28,500 रुपए है।
आकारः 164.2 x 85.9 x 9.8 एमएम
वजनः 220 ग्राम
मैमोरीः 8जीबी, माइक्रोएसडी
बैटरीः ली-पो 3,400 एमएएच
स्क्रीनः 6.1 इंच, कपैसिटिव
टाॅकटाइम/स्टैंडबाॅय (घंटे): 25/672
ब्लूटूथ/वाईफाईः हां/हां
फोनबुक क्षमताः शेयर्ड
जीपीआरएस/3जीः हां/हां
कैमराः 5.0 मेगापिक्सल
फ्रीक्वेंसीः क्वाड-बैंड
अन्यः माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस स्विट, हियर ड्राइव।
कीमतः 23,990 रुपए
आखिरी फैसला
रूपरंग- 8/10
विशेषताएं- 9/10
कार्यक्षमता- 9/10
प्रयोग में सुविधा- 8/10
पैसे की वसूली- 9/10
कुल- 86%
Comments
Post a Comment