भारतीय निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स (Micromax) ने कैनवस सीरीज में नया फोन लॉन्च किया है। कैनवस ब्लैज एचडी र्इजी116 (Canvas blaze HD 116) के नाम से लॉन्च किए गए इस फोन में 1.2 गीगाहटर्ज क्वालकॉम स्नैपड्रेगन एस4 क्वाडकोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।
भारत में डुअल सिम आधारित यह स्मार्टफोन फिलहाल र्इ-कामर्स साइट स्नैपडील डॉट कॉम (Snapdeal.com) पर 15,999 रुपए में उपलब्ध है।
एंडरॉयड ऑपरेटिंग 4.1 जेलीबीन पर आधारित कैनवस ब्लैज एचडी र्इजी116 में 1280x720 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 5.0 इंच का आर्इपीएस डिसप्ले है। बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए फ्लैश के साथ 8.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा तथा 2.0 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन में 1जीबी रैम तथा 4जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि पावर बैकअप के लिए दी गर्इ 2000 एमएएच की बैटरी 5 घंटे का टॉकटाइम तथा 150 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है।
कनेक्टिविटी आप्शन में ब्लूटूथ, वार्इफार्इ, यूएसबी तथा एचएसपीए की सुविधा दी गर्इ है। इसके अतिरिक्त फोन में एमलाइव, हाइक और ओपेरा जैसा प्रचलित एप्लिकेशन प्रीलोडेड है।
Comments
Post a Comment